बाईपास पर बनेगा अत्याधुनिक बस स्टैंड…
सिविल लाइन क्षेत्र में बनेंगे अधिकारी कर्मचारियों के क्वार्टर….
राज्य शासन ने दी करोड़ों की योजना को हरी झंडी…

देवास में रिडेंसिफिकेशन योजना के तहत नया कलेक्टोरेट भवन व बस स्टैंड सहित सरकारी कर्मचारियों के आवास बनाए जाएंगे। इस योजना के तहत सरकारी जमीन निजी निवेशकों को देकर उसके बदले में यह काम कराया जाएगा। इसके लिए यहां से भेजे गए प्रस्ताव को राज्य शासन की मंजूरी मिल चुकी है अब जल्द ही डीपीआर तैयार होकर टेंडर की प्रक्रिया होगी। संभवत आगामी 18 महीने से 2 वर्ष के बीच यह काम पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है। देवास विधायक गायत्री राजे पवार ने आज पत्रकारों से चर्चा करते हुए योजना की मंजूरी की जानकारी दी।
आपको बता दें रिडेंसिफिकेशन योजना के तहत निजी निवेशकों को सरकारी जमीन देकर उसके बदले में यह निर्माण कार्य होते हैं। विधायक श्रीमती पंवार ने बताया कि देवास में वर्तमान में जहां कलेक्टोरेट है उसे तोड़कर वही नया कलेक्टोरेट भवन का निर्माण होगा। सिविल लाइन रोड पर शासकीय कर्मचारियों के पुराने बने आवास की जमीन और कलेक्टोरेट के पीछे की एक पट्टी साथ ही पुराना नगर निगम भवन निवेशकों को देकर उसके एवज में यह बड़ी योजनाएं मूर्त रूप लेंगी। इनमें सर्व सुविधा युक्त कलेक्टोरेट भवन के अलावा देवास बायपास रोड पर राजोदा जेल के समीप अत्याधुनिक बस स्टैंड बनाया जाएगा जहां एक मॉल का निर्माण भी होगा और वही डॉरमेट्री तथा बसों का सर्विस सेंटर भी बनाया जाएगा। इसके अलावा सिविल लाइन रोड पर शासकीय कर्मचारियों के करीब 65 क्वार्टर तैयार किए जाएंगे।
देवास में कलेक्टोरेट की 24.81 करोड़ रुपए कीमत की 4100 वर्ग मीटर और मेंढकी रोड पर सरकारी मकानों की 14.28 करोड़ मूल्य की 4960 वर्ग मीटर सरकारी जमीन पर रिडेसिफिकेशन किया जाएगा।