प्रधानमंत्री के नाम का दिया ज्ञापन…
किसान बिल में आवश्यक सुधार की मांग की…

देवास। युवा किसान संगठन ने किसान बचाव, देश बचाव यात्रा निकालकर किसानों के चल रहे आंदोलन का समर्थन किया है। देश के किसानों पर हो रहे अन्याय को रोकने व तीनों कानूनों में आवश्यक सुधार की मांग ज्ञापन के माध्यम से की है। प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन यहां दिया गया। इसके पहले युवा किसान संगठन ने भोपाल चौराहे से कलेक्टोरेट तक रैली निकाली…, नारेबाजी की गई… और किसान आंदोलन का समर्थन किया गया।

युवा किसान संगठन के रविन्द्र चौधरी ने कहा जिस तरीके से किसानों को देश की राजधानी दिल्ली में पहुंचने के लिए रोका जा रहा है . बड़े – बड़े गड्ढे खोदे जा रहे हैं , बेरीकेटिंग की जा रही है , आंसू गैस के गोले दागे जा रहे हैं, यह देश की सरकारों व पूरे भारतवर्ष के लिए दुनिया में शर्मसार करने वाले दृश्य है। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि MSP ( न्यूनतम समर्थन मूल्य ) को कानूनी रूप से लागू किया जाए। संबंधित क्षेत्र में माल खरीदने के लिए सरकार – व्यापारी / संस्था को अधिकृत करें और भुगतान की जिम्मेदारीया तय करें। विवाद की स्थिति में किसान को SDM एवं कलेक्टर के अलावा , कोर्ट जाने का विकल्प भी हो। फसल खराब होने पर किसानों को फसल बीमा की तय राशि तय समय सीमा में मिले।