देखते ही देखते दुकान जलकर हुई खाक…
बिजली के शॉर्टसर्किट से आग लगने की बात आ रही सामने…
नगर निगम की दमकलों ने बुझाई आग, आस पास की कई दुकानें आ सकती थी चपेट में…

देवास के कैलादेवी मंदिर चौराहे पर आज सुबह एक नमकीन की दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। थोड़ी ही देर में दुकान जलकर खाक हो गई। आगजनी की सूचना मिलते ही नगर निगम की दमकलें मौके पर पहुंची, किन्तु दमकलों के पहुचनें तक दुकान जलकर खाक हो गई, दमकलों के आने से आग आसपास की दुकानों में नहीं फैल पाई, वर्ना बड़ी घटना की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।
घटना आज सुबह करीब साढ़े आठ बजे की है। जब एबी रोड स्थित क्षीर सागर डेयरी के पास लड्डूराम की दुकान में अचानक आग लग गई। आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। लंबी लंबी आग की लपटें और धुंए के उठते गुबार को देख आसपास क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। तुरंत लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी, किन्तु फायर ब्रिगेड के पहुचने के पहले ही दुकान जलकर खाक हो गई। सूत्रों की माने तो दुकान में केरोसिन भी भारी मात्रा में रखा जाता था,और यहां केरोसिन की भट्टी का उपयोग होता था। जिसके चलते आग ने जल्दी ही रौद्र रूप ले लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।