देवास। देवास जिले में कोरोना की चैन अब टूटने की कगार पर है। धीरे धीरे अब कोरोना पर काबू होता नजर आ रहा है। आज 8 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। देवास जिले के लगभग सभी हॉटस्पॉट अब खत्म हो चुके हैं। अब जितने पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं उससे कहीं ज्यादा स्वस्थ होकर घर लौट रहे हैं।
वही मंगलवार को 19 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गई। अब तक कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1824 है जबकि इनमें से 1724 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। देवास के अस्पतालों में अब एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 77 पर आ चुका है। मंगलवार को 459 सैंपल रिपोर्ट आई है।
आज देवास के अलकापुरी और पुनर्वास क्षेत्र में एक एक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

कोविड-19 का संक्रमण देवास के साथ जिले में भी कम हुआ है। आज देवास जिले के सतवास, लोहारदा तथा बोरकुंडियता में कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए है।
आज के पॉजिटिव केसेस-
1 पताः-वार्ड-1 लोहारदा ,देवास ,महिला ,उम्र 90 वर्ष
2 पताः-वार्ड-1 लोहारदा ,देवास ,महिला ,उम्र 63 वर्ष
3 पताः-अल्कापुरी,देवास ,पुरूष ,उम्र 32 वर्ष
4 पताः-वार्ड -11 बागली ,देवास ,पुरूष ,उम्र 60 वर्ष
5 पताः-बोरकुंडियता ,देवास ,महिला ,उम्र 23 वर्ष
6 पताः-वार्ड-10 सतवास ,देवास ,महिला ,उम्र 30 वर्ष
7 पताः-वार्ड-06 सतवास ,देवास ,महिला ,उम्र 10 वर्ष
8 पताः-पुर्नवास ,देवास ,पुरूष ,उम्र 45 वर्ष