देवास में बेकाबू कोरोना, पुराने रिकॉर्ड टूटे, आज सबसे ज्यादा 43 पॉजिटिव

अमलतास अस्पताल कैंपस में निकले 10 पॉजिटिव
आज प्राप्त सैंपल रिपोर्ट संख्या- 452
अब तक कुल कोरोना संक्रमित -1609
कोरोना से मौत-23
एक्टिव मरीज- 381
अब तक स्वस्थ मरीज- 1205

Rai Singh Sendhav

देवास। देवास जिले में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। आज सोमवार को देवास जिले में 43 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। यह आंकड़ा आज आई 452 सैंपल रिपोर्ट में आया है। अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1600 के आंकड़े को पर कर गई है, वही जिले के अस्पतालों में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 381 हो गया है। सबसे बड़ी बात तो यह  कि आज  अमलतास अस्पताल कैंपस से 10  लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है । आज कोरोना ने देवास जिले के पुलिस थाना खातेगांव और नेमावर पुलिस थाने में फिर कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए है। जिले का खातेगांव क्षेत्र अभी भी हॉटस्पॉट बना हुआ है। खातेगांव पुलिस थाने के अलावा खातेगांव के वार्ड क्रमांक 6 वार्ड क्रमांक 4 टिवड़िया और बजवास में भी कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वही हाटपिपलिया बागली लोहारदा और कांटा फोड़ में भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

कोविड-19 का संक्रमण देवास शहर सहित जिले के ग्रामीण अंचल में कोहराम मचा रहा है। आज देवास शहर के विश्रामबाग, गंगानगर, पुराना इटावा, राधागंज, कॉलानी बाग, एमपीईबी कॉलोनी, पुष्पकुंज कॉलोनी, सनसिटी-2, हटेसिंह गोयल कॉलोनी, गंगानगर, चुना खदान, विजयनगर, सिविल लाइन, रामनगर में भी कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए है।

आज के पॉजिटिव केसेज़…

1 पताः-विश्राम बाग,देवास ,महिला ,उम्र 77 वर्ष
2 पताः-विश्राम बाग,देवास ,पुरूष,उम्र 39 वर्ष
3 पताः-गंगा नगर,देवास ,पुरूष ,उम्र 08 वर्ष
4 पताः-गंगा नगर,देवास ,महिला ,उम्र 60 वर्ष
5 पताः-पुराना इटावा ,देवास ,पुरूष ,उम्र 35 वर्ष
6 पताः-राधांगंज,देवास ,पुरूष ,उम्र 72 वर्ष
7 पताः-थाना नेमावर,खातेगांव ,देवास ,पुरूष ,उम्र 30 वर्ष
8 पताः-थाना खातेगांव ,देवास ,पुरूष ,उम्र 37 वर्ष
9 पताः-वार्ड-6 खातेगांव ,देवास ,पुरूष ,उम्र 40 वर्ष
10 पताः-कालानी बाग ,देवास ,पुरूष ,उम्र 63 वर्ष
11 पताः-एमपीईबी कालोनी ,देवास ,पुरूष ,उम्र 37 वर्ष
12 पताः-पुष्पकुंज कालोनी,देवास ,महिला ,उम्र 07 वर्ष
13 पताः-सनसिटी-2 ,देवास ,पुरूष ,उम्र 40 वर्ष
14 पताः-हटेसिंह गोयल कालोनी,देवास ,पुरूष ,उम्र 50 वर्ष
15 पताः-वार्ड-2 हाटपिपल्या ,देवास ,पुरूष ,उम्र 30 वर्ष
16 पताः-वार्ड-2 हाटपिपल्या ,देवास ,महिला ,उम्र 22 वर्ष
17 पताः-बागली ,देवास ,पुरूष ,उम्र 54 वर्ष
18 पताः-कराडिया माहोर,देवास ,पुरूष ,उम्र 23 वर्ष
19 पताः-गंगा नगर,देवास ,पुरूष ,उम्र 56 वर्ष
20 पताः-चुना खदान ,देवास ,महिला ,उम्र 39 वर्ष
21 पताः-एचआईजी विजय नगर,देवास ,पुरूष ,उम्र 40 वर्ष
22 पताः-एचआईजी विजय नगर,देवास ,महिला,उम्र 57 वर्ष
23 पताः-सिविल लाईन ,देवास,महिला ,उम्र 38 वर्ष
24 पताः-गंगा नगर,देवास ,पुरूष ,उम्र 26 वर्ष
25 पताः-अमोना,टोकखुर्द देवास ,पुरूष ,उम्र 20 वर्ष
26 पताः-सनसिटी-2 ,देवास ,पुरूष ,उम्र 49 वर्ष
27 पताः-वार्ड-14 खातेगांव ,देवास ,महिला ,उम्र 80 वर्ष
28 पताः-ग्राम तिवडिया खातेगांव ,देवास ,महिला ,उम्र 40 वर्ष
29 पताः-ग्राम बजगांव खातेगांव ,देवास ,महिला ,उम्र 60 वर्ष
30 पताः-ग्राम सवासदी,देवास ,महिला ,उम्र 50 वर्ष
31 पताः-वार्ड-5 लोहारदा,देवास ,पुरूष ,उम्र 52 वर्ष
32 पताः-वार्ड-8 काटाफोड ,देवास ,पुरूष ,उम्र 70 वर्ष
33 पताः-राम नगर,देवास ,महिला ,उम्र 70 वर्ष
34 पताः-अमलतास कैम्पस देवास,पुरूष ,उम्र 31 वर्ष
35 पताः-अमलतास कैम्पस देवास,पुरूष ,उम्र 38 वर्ष
36 पताः-अमलतास कैम्पस देवास,पुरूष ,उम्र 23 वर्ष
37 पताः-अमलतास कैम्पस देवास,पुरूष ,उम्र 50 वर्ष
38 पताः-अमलतास कैम्पस देवास,पुरूष ,उम्र 38 वर्ष
39 पताः-अमलतास कैम्पस देवास,पुरूष ,उम्र 29 वर्ष
40 पताः-अमलतास कैम्पस देवास,पुरूष ,उम्र 40 वर्ष
41 पताः-अमलतास कैम्पस देवास,महिला ,उम्र 27 वर्ष
42 पताः-अमलतास कैम्पस देवास,पुरूष ,उम्र 30 वर्ष
43 पताः-अमलतास कैम्पस देवास,पुरूष ,उम्र 47 वर्ष

\"\"

संपादक

+ posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks