Dewas news: देर रात कैलाश विजयवर्गीय का पायलेटिंग वाहन पलटा, ASI सहित 3 पुलिसकर्मी घायल

देवास। देर रात भोपाल से लौट रहे भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के काफिले में शामिल पायलट वाहन सीखेड़ी के पास पलट गया। उसमें बैठे ASI नाथूसिंह सहित 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए। हालांकि विजयवर्गीय का वाहन थोड़ी देर पहले ही पायलट वाहन को ओवरटेक करके आगे निकला था, क्योंकि सुबह 6:30 बजे विजयवर्गीय को दिल्ली की फ्लाइट पकड़ना थी, इसलिए वह जल्दी अपने घर इंदौर पहुंचना चाहते थे। जब उन्हें सूचना मिली कि पायलेट वाहन पलट गया है तो वे वापस लौटे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घायलों में एएसआई नाथू सिंह और आरक्षक लोकेश को गंभीर अवस्था में इंदौर के मुंबई हॉस्पिटल में रेफर किया गया है जबकि प्रधान आरक्षक जंजीर सिंह को मामूली चोट आई है और उन्हें देवास की जिला चिकित्सालय में उपचार दिया जा रहा है।

Rai Singh Sendhav

आपको बता दें कैलाश विजयवर्गीय भोपाल में एक महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होने के बाद रात 12:00 बजे इंदौर के लिए रवाना हुए थे। उन्हें लेने देवास पुलिस का पायलट वाहन MP13- CB- 1355 भी पहुंचा था। विजयवर्गीय को आज सुबह 6:30 बजे दिल्ली की फ्लाइट पकड़ना थी, इसलिए वे इंदौर जल्दी पहुंचने के लिए पायलट वाहन को क्रॉस करके आगे निकल आए, लेकिन उनके कमांडो को सूचना मिली कि पीछे पायलट वाहन पलट गया है तो वे वापस घटनास्थल पर लौटे।
बताया जा रहा है कि गाड़ी का टायर फटने के कारण यह घटना हुई। विजयवर्गीय और उनके सहायक मनीष श्रीवास्तव घायल पुलिसकर्मियों को फॉलो वाहन में लेकर देवास के अस्पताल पहुंचे। इनमें से गंभीर घायल एएसआई नाथूसिंह  और आरक्षक लोकेश  को डॉक्टरों ने इंदौर ले जाने के लिए कहा तो उसे एंबुलेंस से रात 2:30 बजे बॉम्बे हॉस्पिटल के लिए रवाना किया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। इसके बाद विजयवर्गीय अपने सहायक श्रीवास्तव को अस्पताल में छोड़कर घर के लिए रवाना हो गए और सुबह साढ़े 6 बजे की फ्लाइट पकड़कर दिल्ली पहुंच गए हैं, जहां उनकी अहम बैठक होने वाली है।

संपादक

+ posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks