आज प्राप्त सैंपल रिपोर्ट संख्या- 151
अब तक कुल कोरोना संक्रमित -1029
कोरोना से मौत-19
एक्टिव मरीज- 169
अब तक स्वस्थ मरीज- 841

देवास। बुधवार को शहर की तमाम कॉलोनी और मोहल्लों में कोरोना का का चौतरफा हमला देखने को मिला। आज देवास जिले में 29 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। पाए गए इन 29 संक्रमित मरीजों में अधिकांश देवास शहर के हैं। देवास शहर की 16 कालोनियां कोरोना से प्रभावित हुई है। अब तक रोजाना डेढ़ दो दर्जन मरीज सामने आ रहे थे आज पहला मौका है जब मरीजों की संख्या 29 के अंक पर पहुंच गई जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। चौंकाने वाली बात तो यह है की आज मात्र 151 सैंपल जांच रिपोर्ट ही प्राप्त हुई है और उनमें 29 पॉजिटिव पाई जाना शहर के लिए बड़ी चेतावनी है।
आज शहर के शिवाजी नगर, गौतम नगर, हरी ओम नगर, संजय नगर, मिश्रीलाल नगर, पुलिस लाइन, जयप्रकाश नगर, मुखर्जी नगर, जवाहर नगर, गायत्री नगर, आवास नगर, बावड़िया, महावीर नगर, सनसिटी और अष्टविनायक नगर में कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। इसके अलावा जिले के ग्रामीण क्षेत्र में बरोठा नवदा शुक्रिया और सिरोलिया में भी कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। देखिए अधिकृत रिपोर्ट।
आज की रिपोर्ट मे पाजिटिव केसेस –
