सोनकच्छ, बागली, कन्नौद, खातेगांव और टोंकखुर्द क्षेत्र में फैला संक्रमण, कन्नौद जेल में भी निकला एक पॉजिटिव मरीज

आज प्राप्त सैंपल रिपोर्ट संख्या- 157
अब तक कुल कोरोना संक्रमित -1000
कोरोना से मौत-19
एक्टिव मरीज- 196
अब तक स्वस्थ मरीज- 785
देवास। मंगलवार को देवास जिले में 24 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। देवास के SP डॉ. शिव दयाल सिंह के भी कोरोना संक्रमित होने की भी पुष्टि हुई है। पिछले कुछ दिनों से देवास जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। रोजाना डेढ़- दो दर्जन कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं। वही एक और कोरोना संक्रमित मरीज की मौत होने की पुष्टि हुई है। यह मरीज इंदौर के अरविंदो अस्पताल में उपचार थे जहां उनकी मौत हुई है। इस तरह देवास में अब तक कुल हुई मौत का आंकड़ा 19 पर पहुंच गया है।
आज देवास जिले के कन्नौद खातेगांव बागली सोनकच्छ और टोंकखुर्द क्षेत्र में बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। कन्नौद जेल में भी एक व्यक्ति के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
देखिए अधिकृत रिपोर्ट।
