निजी नर्सिंग होम/ प्राइवेट हॉस्पिटल को भी करना होगा कोविड-19 के मरीजों का इलाज

प्राइवेट नर्सिंग होम एसोसिएशन की कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने ली बैठक

देवास। वर्तमान में और कोरोना के प्रभावी नियंत्रण के लिए कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला ने जिले के समस्त नर्सिंग होम एसोसिएशन, प्राइवेट नर्सिंग होम के संचालकों की बैठक कलेक्टर सभाकक्ष मे ली ।बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमपी शर्मा, नर्सिंग होम एसोसिएशन, प्राइवेट नर्सिंग होम के संचालक उपस्थित थे। कलेक्टर श्री शुक्ला ने कहा कि जिले में कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण की लगातार वृद्धि हो रही है कोविड-19 अस्पताल मे मरीजो का उपचार प्रारंभ से किया जा रही लेकिन अधिक व्यक्तियों के संक्रमित होने के कारण हमें प्रभावी नियंत्रण की रूपरेखा बनाते हुए समस्त प्राइवेट नर्सिंग होम / हॉस्पिटल में कोविड-19 के मरीजों हेतु सेपरेट वार्ड की व्यवस्था की जाना होगी । सर्दी-जुकाम, खांसी, बुखार ,सांस लेने में परेशानी जैसी समस्याओं से पीडित मरीजों के जांच एवं उपचार के लिए प्रथक से व्यवस्था करते हुए कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार जिले समस्त प्राइवेट नर्सिंग होम / प्राइवेट हॉस्पिटल मे किया जावें के संबंध में जिला प्रशासन द्वारा निर्णय लिया गया है। बैठक में समस्त प्राइवेट नर्सिंग होम /प्राइवेट हॉस्पिटल के सदस्य उपस्थित हुए सभी को कोविड-19 के मरीजों का उपचार करने के निर्देश दिए गए।

Rai Singh Sendhav

यह भी पढ़े: देवास में कोरोना का फिर बड़ा विस्फोट, आज फिर 26 पॉजिटिव

कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला ने जिला चिकित्सालय के चिकित्सक विशेषज्ञ की बैठक भी ली। वर्तमान में कोविड-19 के प्रभावी नियंत्रण में की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी ली गई साथ ही सिविल सर्जन डॉ अतुल कुमार बिडवई को निर्देश दिये कि जिला चिकित्सालय के समस्त चिकित्सक विशेषज्ञों, मेडिकल ऑफिसर,पैरामेडिकल और नर्सिंग स्टाॅफ की ड्यूटी लगाकर पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करें। साथ ही निर्देश दिए की आईसीयू में ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था एवं ऑक्सीजन बेड संख्या 250 करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला ने अपील कि किसी भी व्यक्ति को सर्दी, खांसी, बुखार होने पर तत्काल फीवर क्लीनिक पर स्वास्थ्य जांच कराए। सभी व्यक्ति कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु प्रत्येक व्यक्ति मास्क का उपयोग करें। सोशल डिस्टेन्सींग का पालन करते हुए थोडे-थोडे समय में साबुन और सेनेटाइजर से हाथ साफ करें।

संपादक

+ posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks