देवास से दिलीप बांगर और हाटपिपल्या से तेजसिंह सेंधव ने भरा नामांकन…
भाजपा पहले ही देवास से गायत्री राजे पवार और हाटपिपल्या से दीपक जोशी को दे चुकी है टिकट…
तेजसिंह सेंधव हाटपिपल्या से रह चुके है 4 बार विधायक
दिलीप बांगर देवास के वार्ड 09 से है पार्षद
देवास। इस समय चुनावी घमासान पूरे सबब पर है। भारतीय जनता पार्टी अपने 177 प्रत्यशियों की सूची जारी कर चुकी है। कांग्रेस की सूची आना बाकी है। भाजपा की सूची में देवास जिले की सोनकच्छ को छोड़कर शेष सभी चारों विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के नाम घोषित हो चुके है। टिकट वितरण के साथ ही देवास जिले में भाजपा में बगावत का बिगुल भी बज चुका है। देवास से आज भाजपा के वरिष्ठ नेता और पार्षद दिलीप बांगर ने अपनी पूर्व घोषणा के मुताबिक आज निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया वहीं हाटपिपल्या से पूर्व विधायक तेजसिंह सेंधव ने भी स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया है।

आपको बात दे की देवास के वरिष्ठ भाजपा नेता दिलीप बांगर ने पहले ही घोषणा कर दी थी की वे वंशवाद का विरोध करते है, और अगर इस बार भी टिकट महल के कहते में जाता है तो वे निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेंगे। दिलीप बांगर भी आज अपने साथ बड़ी तादाद में भीड़ लेकर जुलूस के रूप में कलेक्टोरेट पहुंचे। उनके साथ समर्थक पिला झंडा और हाथो में वंशवाद के खिलाफ नारे लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे। उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा पिछले 3 दशक से एक ही परिवार को टिकट दिया जा रहा है, इस व्यवस्था का विरोध करते हुए उन्होंने कहा की भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का सम्मान बचने वे मैदान में उतरे है और स्वतंत्र प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेंगे, इस हेतु उन्होंने आज अपना नामांकन दाखिल किया है।
वही हाटपिपल्या से भाजपा के 4 बार विधायक रहे तेजसिंह सेंधव भी अपने समर्थकों के साथ देवास कलेक्टोरेट पहुंचे और अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। तेजसिंह सेंधव ने कहा की जब वे विधायक थे तब नदियों को जोड़ने की तकनीक समझने जापान गए। उसके बाद उनकी चाहत थी की कालीसिंध और पार्वती जैसी नदियों को नर्मदा से जोड़ा जाए। पार्टी से हमने टिकट मांगा था। हमने आपातकाल भी झेला, अब मेरे साथ अन्याय हुआ मसहूस कर रहा हु। इसलिए मैन निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन भरा है। उन्होंने क्षेत्र की जनता के प्रति विश्वास जताते हुए कहा की क्षेत्र के लोग मुझे चुनाव जिताकर विधानसभा भेजेंगे।