आगरा से साढे 27 लाख चुराए और देवास में धराए…

मक्सी बायपास से पुलिस ने पकड़े चार आरोपी…

बदमाशों का पीछा करने में एक आरक्षक जख्मी हुआ..

अब आरोपियों से पुलिस कर रही पूछताछ…

27 लाख 40 हजार नगद और कार पुलिस ने की जप्त…

देवास। उत्तर प्रदेश के आगरा से लाखों रुपए चुरा कर भाग रहे आरोपी देवास पुलिस के हत्थे चढ़ गए। बैंक नोट प्रेस थाना पुलिस ने मक्सी रोड बाईपास पर घेराबंदी कर रखी थी। कार चालक ने पुलिस को चकमा देकर भागने की कोशिश की। पुलिस ने घेराबंदी और मशक्कत से भाग रही कार को पकड़ने में सफलता पाई। हालांकि इस दौरान एक पुलिसकर्मी भूपेंद्र सिंह ज़ख्मी भी हो गया। तलाशी लेने पर कार में लाखों रुपए भरे पाए गए। चारों आरोपियों को हिरासत में लेकर थाने लाया गया।

Rai Singh Sendhav

देवास पुलिस को सूचना मिली की मक्सी से देवास की तरफ आ रही कार क्रमांक एमपी 09 सीटी 81 39 मैं कुछ संदिग्ध वस्तु लाई जा रही है। सूचना पर मक्सी बायपास पर घेराबंदी की गई। बैंक नोट प्रेस थाना प्रभारी ओपी अहीर के मुताबिक कार को रोकने पर कार चालक ने चकमा देकर भागने की कोशिश की किंतु उसे धर दबोचा गया। कार की तलाशी लेने पर उसमें से 27 लाख 40 हजार रुपए नगदी बरामद किए गए चारों संदिग्धों को थाने लाकर पूछताछ की गई। प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई कि कार में सवार चारों आरोपी धार जिले के रहने वाले हैं। यह लोग उत्तर प्रदेश के आगरा बस स्टैंड पर खड़ी एक बस से यह राशि चुरा कर लाए हैं।

पकड़े गए चारों आरोपियों में भूरू खां उर्फ सरफराज निवासी खारेला जागीर थाना मनावर, सोहेल पिता जमालुद्दीन निवासी रालामंडल थाना मनावर, अल्लाहरख्खा पिता हसन खान निवासी खलघाट थाना धामनोद और ताज खान पिता मोहम्मद खां निवासी धरमपुरी शामिल है। चारों आरोपियों से और भी पूछताछ की जा रही है।

संपादक

+ posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *