देवास में 4 तथा ग्रामीण क्षेत्र में 9 मरीज मिले कोरोना संक्रमित
अब तक कुल कोरोना संक्रमित -718
अब तक स्वास्थ्य मरीज-576
कोरोना से मौत-16
एक्टिव मरीज- 126
आज प्राप्त सैंपल रिपोर्ट संख्या- 569

देवास। covid-19 कोरोना का संक्रमण देवास शहर सहित जिले में लगातार जारी है। कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा शहर सहित जिले में बढ़ता ही जा रहा है। आज फिर जिले में 15 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। आज आई रिपोर्ट में से 4 मामले देवास के हैं वही जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से 9 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। जिले में आज पाए गए 15 संक्रमित मरीजों में से 8 मरीज ऐसे हैं जिनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक है। इन बुजुर्ग मरीजों में 4 महिला और 4 पुरुष शामिल हैं। बात जिले में फैले संक्रमण की करें तो हाटपिपलिया में 3 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं जबकि गुराडिया में एक पांदा (टोंक), कन्नौद, संवरसी, पुंजापुरा, सिरोलिया, पीपलरावा में एक एक मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
स्वास्थ्य विभाग से जानकारी के मुताबिक भोपाल की बीएमएचआरसी लैब तथा देवास जिला अस्पताल की ट्रू-नाट पैथोलॉजी एवं अमलतास हॉस्पिटल की लैब से कुल 184 सैंपल रिपोर्ट अभी आना बाकी है। आज 569 सैंपल रिपोर्ट प्राप्त हुई इनमें से 15 मामले positive पाए गए। देवास में अभी तक 29761 सैंपलों की जांच कराई जा चुकी है। अब तक 29577 सैंपल रिपोर्ट देवास जिले की आ चुकी हैं । देखिए अधिकृत रिपोर्ट।
आज प्राप्त रिपोर्ट मे पाजिटिव केसेस जानकारी-
1 पताः-गुराडिया भील,देवास, महिला ,उम्र 65 वर्ष
2 पताः-पांदा,टोंकखुर्द ,देवास, महिला ,उम्र 61 वर्ष
3 पताः-हाटापिपल्या,बागली ,देवास, महिला ,उम्र 70 वर्ष
4 पताः-कनौद वार्ड-11,देवास, पुरूष ,उम्र 47 वर्ष
5 पताः-संवरसी,टोंकखुर्द, देवास,महिला,उम्र 60 वर्ष
6 पताः-हाटपिपल्या वार्ड-02 बागली,देवास,महिला ,उम्र 52 वर्ष
7 पताः-हाटपिपल्या वार्ड-06 बागली,देवास, पुरूष ,उम्र 78 वर्ष
8 पताः-पुंजापुरा, बागली,देवास,महिला ,उम्र 50 वर्ष
9 पताः-सिरोलिया (बरोठा) ,देवास,पुरूष ,उम्र 50 वर्ष
10 पताः-पिपलराव,सोनकच्छ ,देवास, महिला ,उम्र 55 वर्ष
11 पताः-जयश्री नगर ,देवास,पुरूष ,उम्र 35 वर्ष
12 पताः-अग्रसेन नगर ,देवास,पुरूष ,उम्र 65 वर्ष
13 पताः-रेवाबाग ,देवास,पुरूष ,उम्र 60 वर्ष
14 पताः-रेवाबाग ,देवास,पुरूष ,उम्र 40वर्ष
15 पताः-देवली, टोंकखुर्द, देवास,,पुरूष ,उम्र 64 वर्ष
