बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत(kangna ranaut) और सोनू सूद(sonu sood) का फिल्म मणिकर्णिका को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. सोनू सूद के इस फिल्म से हटने के बाद से ही नए बयान सामन आ रहे हैं. ‘मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी’ के निर्माता कमल जैन ने अब इस बारे में नया बयान दिया है. उन्होंने कहा कि निर्देशक क्रिश के अपनी नई फिल्म में व्यस्त होने के बाद अभिनेत्री कंगना रनौत को फिल्म के पैचवर्क पूरा करने और कुछ अतिरिक्त दृश्यों को निर्देशित करने के लिए सबसे बेहतर माना गया.
