पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से बनाए मिट्टी के गणेश,कार्यशाला आयोजित

बागली (सोमेश उपाध्याय)। आज से गणेशोत्सव आरम्भ हो रहे है।घर घर मंगलमूर्ति विराजेंगे।इस संदर्भ में जगदीश मन्दिर मोहल्ले के युवाओ ने पर्यावरण संरक्षण के मद्देनजर अपने घर मिट्टी के गणेश की स्थापना का संकल्प लिया।युवा रोहित आचार्य,सोमेश उपाध्याय,ईशान उपाध्याय,नवीन राठौर,उत्तम आचार्य,शिवराज उपाध्याय , अजय उपाध्याय ने मिट्टी के गणेश बना कर मोहल्ले में वितरित भी किए।प्रतिमा बनाने में स्मिता बल्दवा,प्रियंका आचार्य,प्रियंका उपाध्याय आदि का योगदान रहा!
इसी के साथ ब्राह्मण समाज मिट्टी के गणेश बनाने का ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया।ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष प.दीपक व्यास ने बताया कि समाज द्वारा प्रत्येक घर मे पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से मिट्टी के गणेश बनाने का आव्हान किया गया ताकि केमिकल व प्लास्टर ऑफ पेरिस से युक्त प्रतिमाओं का कम उपयोग हो और कम से कम जल प्रदूषण हो।इस अवसर पर बच्चो के लिए कार्य-शाला भी आयोजित कि गई थी।जिसमे प्रशिक्षक पवन आचार्य द्वारा आसान स्टेप्स से मिट्टी की गणेश प्रतिमा बनाना सिखाया गया। समाज के मीडिया प्रभारी सोमेश उपाध्याय ने बताया कि आज के समय में मिट्टी के गणेश की स्थापना कर हमें अपना पर्यावरण के प्रति दायित्व निभाना चाहिए। लोगों को जागरूक करना ब्राह्मण समाज का मुख्य उद्देश्य है ।
मिट्टी के गणेश ही शास्त्र सम्मत-
मुकुंदमुनि प.रामाधार द्विवेदी ने बताया कि भाद्रपद की चतुर्थी से शुरू होने वाले गणेशोत्सव में सिर्फ मिट्टी की और खुद अपने हाथों से बनाई जाने वाली गणेश प्रतिमाओं का ही शास्त्रों में उल्लेख है।पूजा करने वाला यदि अपने हाथों से ही मिट्टी की प्रतिमाएं बनाएं तो ऐसी प्रतिमा और पूजा और अधिक फलदायी होती है।
घर घर विराजेंगे गणेश-बागली में घर घर मंगलमूर्ति भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित होंगी।इस बार लोग मिट्टी के गणेश की और ज्यादा आकर्षित है!बागली में कोरोना संक्रमण के कारण प्रसाशन की सख्ती है इसलिए कोई भी बड़ा अयोजन नही होगा!