एक और कोरोना की महामारी दूसरी ओर शिवराज सरकार का कहर जनता को परेशान किए हुए हैं- कांग्रेस शहर अध्यक्ष
लोगों को मजदूरी नहीं मिल रही और बिजली कंपनी दे रही हजारों के बिल…
इंदिरा ग्रह ज्योति योजना जो कांग्रेस ने शुरू की थी, चाहो तो उसका नाम बदल दो पर आमजन को परेशान मत करो..- राजानी

देवास। शहर सहित जिले भर में बिजली कंपनी के द्वारा थमाए जा रहे हजारों हजार के बिल से आमजन परेशान है। कांग्रेस की कमलनाथ सरकार में जहां लोगों को 100 यूनिट पर ₹100 और डेढ़ सौ यूनिट पर डेढ़ सौ रुपए के बिजली बिल आ रहे थे उन्हें अब हजारों हजार के बिल आ रहे हैं, जिससे आमजन काफी आक्रोशित है। इसी मुद्दे को लेकर आज शहर कांग्रेस ने शहर के वार्ड वार्ड में पहुंच कर बिजली बिलों की होली जलाई।

शहर कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर कार्यकर्ता आज वार्ड वार्ड पहुंचे और लोगों को मिल रहे भारी भरकम बिजली बिलों की होली जलाई। शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने कहा कि कमलनाथ सरकार ने जो इंदिरा ग्रह ज्योति योजना चलाई थी चाहे तो शिवराज जी उसका नाम बदल दो… नाम ज्योतिरादित्य सिंधिया को खुश करने के लिए विजयाराजे सिंधिया के नाम रख दो या फिर साधना भाभी के नाम रख दो किंतु आमजन को परेशान मत करो। राजानी ने कहा मुझे लगता है 2018 के चुनाव में जनता ने जो शिवराज को सरकार से हटाया था वह अब इस बात का बदला ले रही है।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजानी ने शिवराज सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि 8 दिन में अगर बिजली के बिल माफ नहीं किए गए तो हम घर घर जाकर आंदोलन की शुरुआत करेंगे। आप चाहे जितनी f.i.r. कर लेना लेकिन हम जनता पर यह अत्याचार बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस मौके पर विशेष रूप से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंडित जयप्रकाश शास्त्री संतोष मोदी जकीरुल्ला सुधीर शर्मा सहित कई कांग्रेसी नेता मौजूद रहे। वार्ड क्रमांक 38 चूड़ी बाखल में बिजली बिलों की होली पंडित जय प्रकाश शास्त्री एवं इम्तियाज शेख भल्लू के नेतृत्व में जलाई गई।