रानापुर । बुधवार शाम को मुखबीर की सूचना पर मोलाना गली सलीम के घर के सामने ओटले पर जुआ खेलते हुए पांच लोगो को रंगे हाथ पकडकर उनके पास से 13 हजार एक सो रूपये के साथ तास पत्ते भी जब्त किए ।

थाना प्रभारी कौशल्या चोहान ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिली की मोलाना गली मे एक ओटले पर पैसे का लेन देन कर हार जीत का दावा लगाकर तास के पत्ते खेल रहे हे । जिस पर पुलिस ने मोके पर पहुचकर वहा पर जुआ खेलते हुए पांच लोगो को रंगे हाथ पकडा जिसमे फिरोज पिता इसुफ खान (36 वर्ष ) ,सलीम पिता सरदार खान (41) ,रिजवान पिता ईशाक बेग (35) ,रहीम पिता मोहम्मद खान (32) व मोसीन पिता मोहम्मद अली (30) निवासी सभी मोलाना गली रानापुर के है ।पुलिस ने मामला जुआ अधिनियम के धारा 13 के तहत दर्ज किया । पुलिस की टीम दिनेश हाडा ,नरेन्द्र परमार ,लाखनसिह, विशाल ,प्रेमसिह , रमेश व तारा शामिल थे ।