मुख्य सरगना सहित दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे…
हथियार खरीदने वाले बी पुलिस के राडार पर, बनेंगे आरोपी- बोले एसपी
देवास एसपी डॉ शिवदयाल सिंह ने किया पत्रकार वार्ता में खुलासा…

देवास।
देवास की नाहर दरवाजा थाना पुलिस ने हथियारों के सौदागर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। साथ ही हथियारों के एक खरीदार को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक दर्जन देसी पिस्तौल और कारतूस जप्त किए हैं। मामले का खुलासा आज पुलिस अधीक्षक डॉ शिव दयाल सिंह ने पत्रकार वार्ता में किया। मुख्य सरगना मनोहर उर्फ मनु पिता इकबाल सिंह बाबरा जिले के कालापाठा का रहने वाला है। यह पहले खरगोन, बड़वानी क्षेत्र से हथियार लाकर बेचता था। बाद में इसने हथियार बनाने का खुद का कारोबार चालू कर दिया था। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है।

आपको बता दें जिले का कालापाठा क्षेत्र बहुत पहले से अवैध कट्टे और पिस्टल बनाने के कारोबार में चर्चित रहा है। लंबे समय के बाद एक बार फिर यहां यह कारोबार संचालित होने का खुलासा हुआ है। नाहर दरवाजा थाना प्रभारी संतोष बाघेला को सूचना मिली कि हथियार सप्लाई करने के लिए एक बदमाश देवास की तरफ आ रहा है। थाना प्रभारी संतोष बाघेला और उनकी टीम ने राजोदा रोड जेल चौराहे के पास नाकाबंदी कर मोटरसाइकिल से आ रहे मनोहर और मनु को रोककर कर तलाशी ली तो उसके पास 7 अवैध हथियार पाए गए जिनमें तीन देसी पिस्टल और चार कट्टे शामिल थे। पुलिस ने आरोपी मनोहर को गिरफ्तार कर अवैध हथियारों का जखीरा जप्त किया। इस मामले में एक अन्य आरोपी मनोज पिता भगत सिंह सिकलीगर निवासी कालापाठा फरार बताया गया है।
पुलिस ने मनोहर से पूछताछ की तो उसने विजय पिता प्रतापराव को एक माह पहले पांच हथियार बेचना बताया। पुलिस ने आरोपी विजय को भी गिरफ्तार कर लिया है उसके कब्जे से पांचो हथियार जप्त किए गए हैं। इस तरह कुल 1 दर्जन कट्टे- पिस्तौल जब्त किए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर शिव दयाल सिंह ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और भी बड़ी संख्या में हथियारों की बरामदगी की उम्मीद जताई गई है। एसपी ने कहा कि जिन जिन लोगों ने भी हथियार खरीदे होंगे सभी को आरोपी बनाया जाएगा। मामला अभी विवेचना में है। एसपी ने सराहनीय काम के लिए नाहर दरवाजा थाना पुलिस की प्रशंसा की है।