चांदी से सजेगा मां तुलजा का दरबार…
मॉडल हुआ स्वीकृत नवरात्रि तक काम पूरा करने की योजना…


देवास। देवास में माताजी टेकरी के सौंदर्यीकरण और विकास की योजनाएं अमलीजामा पहन रही हैं। माताजी टेकरी पर वृहद पौधारोपण के बाद अब (बड़ी माता) मां तुलजा भवानी का दरबार पूरा चांदी से सजाने का काम मूर्त रूप लेने जा रहा है।

मां तुलजा भवानी के सिंहासन का मॉडल बनकर तैयार हुआ और देवास लाया गया। देवास विधायक गायत्री राजे पवार सहित शासन प्रशासन के अधिकारियों को मॉडल बहुत पसंद आया और उसे स्वीकृत कर दिया गया। उम्मीद जताई जा रही है कि इस नवरात्रि में मां तुलजा भवानी रजतजणित सिंहासन पर विराजेंगी, सिंहासन के अलावा चांदी का छत्र, तोरण भी चांदी का होगा।

इंदौर की बाबा इंटरप्राइजेज द्वारा बनाया गया सिहासन का मॉडल मंदिर प्रांगण में ही रखा जाएगा। आपको बता दें पिछले दिनों एक साक्षात्कार में देवास विधायक गायत्री राजे पवार ने कहा था की माताजी टेकरी का विकास सुंदरीकरण उनकी पहली प्राथमिकता है। इसके लिए उन्होंने कलेक्टर को निर्देश भी दिए थे।

विधायक ने अपने साक्षात्कार में कहा था कि आने वाले महीने 15 दिन में आपको माताजी टेकरी के सौंदर्यीकरण और विकास की योजनाएं धरातल पर नजर आने लगेंगी। निश्चित तौर पर विधायक श्रीमती पवार ने जो कहा वह अब नजर आने लगा है। सबसे पहले माताजी टेकरी पर बृहद पौधारोपण कार्यक्रम हुआ और टेकरी के चारों ओर बड़ी संख्या में पौधा रोपण किए गए। विकास के भी काम शुरू किए गए और अब मां तुलजा भवानी के दरबार को रजतजड़ित करने की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं।
माता तुलजा भवानी के सिंहासन के मॉडल को विधायक गायत्री राजे पवार, कलेक्टर चन्द्रमोली शुक्ला, निगमायुक्त विशाल सिंह, एसडीएम प्रदीप सोनी ने अवलोकन कर स्वीकृत किया।