सोनकच्छ (संदीप गुप्ता)। उत्तरप्रदेश के अयोध्या स्थित श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के भूमिपूजन के ऐतिहासिक अवसर पर नगर की समाजसेवा में अग्रणी, संस्था जनसेवा द्वारा बुधवार को महाप्रसादी वितरण किया जाएगा ।
जानकारी देते समाजसेवी अखिलेश अग्रवाल ने बताया कि आज 5 अगस्त को अयोध्या में हमारे आराध्य मर्यादापुरुषोत्तम श्री रामचन्द्र जी की जन्मभूमि पर भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण का भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित होगा । जिसकी खुशी मनाते हुए स्थानीय जैन मंदिर के ओटले पर संस्था जनसेवा द्वारा महाप्रसादी ( नुक्ती की प्रसादी ) वितरण का आयोजन किया जाएगा । सर्वप्रथम प्रसादी का नगर के समस्त मन्दिरों में भोग लगाया जाएगा तद्पश्चात सुबह 11 बजे से महाप्रसादी वितरण प्रारंभ किया जाएगा जो प्रभुइच्छा तक होगा । संस्था जनसेवा ने आमजनों से विनम्र निवेदन किया है कि सभी अपने-अपने घरों पर दीपक लगाए।
गौरतलब है कि संस्था जनसेवा द्वारा लॉकडाउन के दौरान 25 मार्च से 16 मई तक लगातार 53 दिनों तक गरीब, असहाय तथा राहगीरों को लोगों को भोजन के पैकेट व भोजन सामग्री वितरण का जनसेवा कार्य किया जा चुका है ।
