देवास के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का मामला…
देवास। सिविल लाइन थाना अंतर्गत इटावा क्षेत्र एक व्यक्ति ने नशे में चूर होकर अपनी पत्नी को चाकू से गोद कर हत्या कर दी। पत्नी का कुसूर सिर्फ इतना था कि उसने पति को शराब पीने से मना किया था। गुस्से में आग बबूला पति ने पत्नी पर चाकू से तो हमला किया ही खुद पर भी वार कर लिया। इस घटनाक्रम पत्नी की तो मौत हो गई, वही आरोपी पति का भी जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी को अभिरक्षा में लेकर मामले की जांच शुरू की है।

सिविल लाइन थाना अंतर्गत इटावा क्षेत्र के त्रिलोक नगर के पास प्रभु श्री नारायण नगर में रहने वाले दीपक पिता रमेश कदम उम्र 40 वर्ष ने शराब पीने की बात पर विवाद के चलते अपनी पत्नी लीना पर चाकू से हमला कर दिया और खुद को भी चाकू मार लिया। पत्नी लीना को उपचार के लिए गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल के लिए पहुंचाया गया। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है पति नशे में था जिसे लेकर पत्नी ने पति को शराब पीने के लिए मना किया तो दोनों के बीच में विवाद हो गया। इसी बात को लेकर पति पत्नी के बीच हमेशा विवाद होता था लेकिन आज सुबह गुस्साए पति ने घर में रखे चाकू से पत्नी लीना पर पांच बार चाकुओं से हमला किया और बाद में खुद को भी चाकू मारा पत्नी को चाकू ज्यादा लगने से वह लहूलुहान हो गई साथ ही ज्यादा लगने से उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही डायल हंड्रेड मोके पर पहुँची ओर पति को अस्पताल ले गई साथ ही 108 की सहायता से पत्नी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया डॉक्टर द्वारा उपचार कर पत्नी की मौत होने की पुष्टि की गई। वही सिविल लाइन पुलिस जिला अस्पताल पहुंच गई। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।