95 हजार किलमीटर का सफर तय कर देवास पहुंचे दिल्ली के अंश

दिया हेलमेट जागरूकता का संदेश…

Rai Singh Sendhav

Dewas . देवास पहुंचे दिल्ली के कॉरपोरेट ट्रेनर अंश ने देश में हेलमेट को लेकर अनोखी मुहिम छेड़ी है। अंश ने लोगों को हेलमेट की जरूरत बताने के लिए बाइक से भारत की यात्रा शुरू की है। महात्मा गांधी की जयंती से शुरू हुई यात्रा में अंश ने अपनी राइड के जरिए अब तक देशभर के 28 राज्यों और 9 केंद्र शासित प्रदेशों में 95 हजार किलोमीटर की यात्रा तय करते हुए दो लाख से भी ज्यादा लोगों को हेलमेट पहनने की मुहिम से जोड़ा है…।

\"\"

देवास पुलिस प्रशासन ने भी इस मुहिम को सराहा व आगे के सफर के लिए शुभकानाएं दी। जनसहस संस्था देवास ने सैनिटाइजर व मास्क देकर बाइक राइडर का सम्मान किया।
एमपी41 टीम ने पूरा दिन साथ रह कर इस मुहिम में देवास के लोगो को संदेश देने में अंश की मदद की व कोरोना के चलते लाइव के माध्यम से ज्यादा लोगो तक इस मैसेज को पहुंचाने में मदद की। रेड फ्लैग होटल ने दिल्ली से आए अंश का रहने और खाने की पूरी वेवास्थ निस्वार्थ भाव से कर इस मुहिम में योगदान दिया ।

\"\"

अंश ने बताया कि उनका केवल एक ही उद्देश्य है लोगों को हेलमेट के प्रति जागरूक करना. उन्होंने कहा कि बाइक राइडिंग उनका शौक है. लेकिन अपने इस पैशन को एक अलग रूप देने के लिए उन्होंने यह अभियान चलाया है. अंश अब तक करीब 95 हजार किलोमीटर की यात्रा बाइक से कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि आज देशभर में हजारों लोग हेलमेट न पहनने की वजह से एक्सीडेंट में अपनी जान गंवा बैठते हैं. इसलिए मेरा सभी को संदेश है कि जीवन बहुत अनमोल होता है. इसलिए बाइक पर हेलमेट जरूर पहनें।
अंश ने बताया कि वे राइडिंग के दौरान अपनी लिखने की शैली को भी बरकरार रखे हुए हैं अब तक उन्होंने 10 से 12 किताबें भी लिखी. जिसके जरिए वे लोगों को जीवन जीने की शैली सीखने और जागरूक बनकर समाज में रहने की प्रेरणा देते हैं।

\"\"

इस पूरी यात्रा का खर्च भी अंश अपने खुद के दम पर रात को काम कर के निकलते है। सफर पूरा होने के बाद अपनी बाइक को अंश डोनेट करेंगे।

संपादक

+ posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks