सोनकच्छ। गुरूवार को स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार हाटपिपलिया जाते समय इंदौर भोपाल स्टेट हाईवे पर स्थित दौलतपुर रेस्ट हाउस पर अल्प समय के लिए रुके। यहां मंत्री परमार ने भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मुलाकात की। वहीं इसी दौरान राज्य शिक्षक संघ के प्रांतीय सचिव मो. अयूब खान व ब्लाक अध्यक्ष दशरथ पटेल के साथ अन्य शिक्षकों द्वारा शिक्षा मंत्री परमार को एक ज्ञापन पत्र सौंपा गया।
ज्ञापन के अंतर्गत उल्लेख किया गया कि विगत 3 माह से संपूर्ण मध्यप्रदेश में कई शिक्षक, अध्यापक साथियों को पिछले 3 माह से वेतन नहीं मिला है। शीघ्र वेतन भुगतान के आदेश प्रसारित किए जाए। साथ ही ज्ञापन के माध्यम से ऐसे शिक्षक जिन्हें संविलियन प्रक्रिया में रोककर शिक्षा विभाग में सम्मिलित नहीं किया गया है उन्हें विभाग में लेने, स्थानांतरण नीति को सरल एवं सुलभ बनाने, अनुकंपा नियुक्ति के आदेश पूर्व शिक्षकों की भांति जारी करने, एनपीएस व्यवस्था बंद करके पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने, स्थानीय स्तर पर रुके क्रमोन्नति आदेश तत्काल जारी करने, जीपीएस एवं बीमा सुविधा का लाभ प्रदान करने की मांग की गई।
