देवास। कोरोना के संक्रमण को लेकर पिछले कुछ दिनों से देवास जिला राहत की सांस ले रहा था आज अचानक देवास जिले में फिर कोरोना बम फूटा। आज जिले में 07 मरीजों की कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई। इनमें 3 मरीज इटावा देवास के और एक देवास के कालानी बाग के तथा 3 मरीज सोनकच्छ के शामिल हैं । आपको बता दें आज प्राप्त 1147 सैंपल रिपोर्ट में से 7 सैंपल पैथोलॉजी द्वारा रिजेक्ट किए गए जबकि 1133 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। आज 7 मरीज पॉजिटिव पाए जाने के साथ ही जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या का आंकड़ा 257 पर पहुंच गया है। देखिए मीडिया हेल्थ बुलेटिन


