देवास। देवास में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर शहर में रोजाना ही एक-दो मरीज कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं। शहर के गवली मोहल्ले में लंबे अरसे के बाद एक बार फिर कोरोना ने वापसी की है। गवली मोहल्ले में रहने वाली एक 54 वर्षीय महिला के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। वही शहर की महाकाल कॉलोनी मैं रहने वाला एक 45 वर्षीय पुरुष कोरोना संक्रमित पाया गया है। आज आई 295 सैंपल रिपोर्ट में से 293 की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आई है। अभी भी जिले की 2170 रिपोर्ट आना बाकी है।

आज की स्थिति
◆ आज दिनांक तक कोरोना वायरस सैम्पल रिपोर्ट अप्राप्त (रिपोर्ट आना शेष) संख्या-2170
◆ आज दिनांक तक जिले के मिले कोरोना संक्रमित(पॉजिटिव) प्रकरण संख्या -244
◆ आज दिनांक तक कोरोना संक्रमित (पॉजिटिव) मरीज उपचार उपरांत कोरोना मुक्त हुए संख्या-207
◆ आज दिनांक तक कुल कोरोना संक्रमित पॉजिटिव व्यक्तियों की मृत्यु संख्या-10
◆ आज दिनांक तक जिले के कोरोना संक्रमित (एक्टीव) मरीज संख्या-27

