सोनकच्छ (संदीप गुप्ता)। वैश्विक महामारी कोविड-19 की चेन को तोड़ने की मंशा के साथ सर्दी खाँसी, बुखार के पेशेंट्स के लिए सरकार द्वारा स्थानीय शासकीय अस्पताल में फीवर क्लिनिक सर्व सुविधा युक्त बनाया गया है। लेकिन विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के चलते फीवर क्लीनिक में आने वाले पेशेंट जहां परेशान हैं वहीं सरकार की मंशा पर भी पानी फिरता नजर आ रहा है। यहां पसरी अव्यवस्थाओं के नित नए किस्से उजागर होते रहते हैं। सोमवार सुबह भी फीवर क्लीनिक पर पसरी अव्यवस्थाओं के चलते कई पेशेंट परेशान होते दिखाई दिए।


समय पर स्कैनिंग मशीन उपलब्ध नहीं –
फीवर क्लीनिक पर सर्दी खाँसी व बुखार होने पर पेशेंट के शरीर का तापमान नापने के लिए थर्मल स्कैनिंग मशीन भी उपलब्ध कराई गई है। सोमवार सुबह 9:30 बजे फीवर क्लिनिक पर अलग अलग गांव से करीब दस पेशेंट सर्दी, खाँसी व अस्वस्थ होने पर जाँच करवाने के लिए आये। जहां पर सभी ने अस्पताल पर्ची बनवाने के बाद, जब स्कैनिंग करवाने के लिए फीवर क्लिनिक में उपस्थित नर्स के पास गये तब उनके पास स्कैनिंग मशीन नहीं थी। जब पेशेंट ने नर्स से कहा इतनी देर क्यों लग रही है। तब नर्स द्वारा स्कैनिंग मशीन नहीं मिलने की बात कहते हुए, मशीन अलमारी में रखी होने की बात कही जो उस समय अलमारी में भी नहीं थी। काफी देर तलाश करने के बाद भी मशीन जब नहीं मिली तब उपस्थित नर्स द्वारा स्टोर रूम से दुसरी मशीन देने की मांग स्टाफ से की गई। जिस अलमारी में नई मशीन रखी थी उस अलमारी की चाँबी नहीं मिलने के कारण, अलमारी का ताला तोड़कर नई स्कैनिंग मशीन निकाली गई और फिर स्कैनिंग की गई। अस्पताल प्रशासन की लापरवाही की शिकायत अनुविभागीय अधिकारी अंंकिता जैन को मोबाईल फोन पर भी गई। वहीं इस लापरवाही के कारण फीवर क्लिनिक मे आये पेशेंटो को लगभग एक घंटे तक परेशान होना पडा।
इस प्रकार की सूचना प्राप्त हुई थी। संबंधित विभाग में अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है। लापरवाही पाए जाने पर नियमानुसार कार्यवाही के लिए प्रतिवेदन भेज दिया जाएगा।
एसडीएम अंकिता जैन सोनकच्छ