कुल 436 सैंपल रिपोर्ट प्राप्त हुई इनमें से 425 की रिपोर्ट आई नेगेटिव और 10 सैंपल रिपोर्ट पैथोलॉजी से रिजेक्ट हुई…

देवास। कोरोना के संक्रमण की खबर कभी राहत देने वाली होती है तो कभी चिंता दायक। आज देवास शहर वासियों के लिए तो राहत की खबर है कि शहर में एक भी कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि नहीं हुई। किंतु जिले के टोंक खुर्द क्षेत्र के ग्राम देवली में एक 50 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। आपको बता दें ग्राम देवली में पूर्व में भी कोरोना संक्रमण के मामले आ चुके हैं। जिनकी कांटेक्ट हिस्ट्री से लोगों के सैंपल लिए गए थे। हालांकि जो व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है उसे कहां से संक्रमण फैला इस बात का अभी खुलासा नहीं हो पाया है।

