आज पॉजिटिव आए मरीजों में पांच महिलाएं और दो पुरुष, इनमें दो बुजुर्ग भी शामिल…
3 लाला लाजपत राय मार्ग, दो लक्ष्मीपुरा और दो नागदा में मिले कोरोना संक्रमित…


देवास। देवास में एक बार फिर कोरोना संक्रमण कहां विस्फोट हुआ है। आज आई सैंपल रिपोर्ट में जिले में 7 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। आज पॉजिटिव आए मरीजों में पांच महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। शहर के लाला लाजपत राय मार्ग से 3 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए। इनमें एक 27 वर्षीय युवक किराने की दुकान संचालित करने वाला बताया गया है। वही यहां से एक 46 वर्षीय महिला और एक 28 वर्षीय महिला के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। वही शहर के लक्ष्मीपुरा में रहने एक 18 वर्ष और एक 22 वर्ष की युवती के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों युवतियां स्टूडेंट है। वही समीप के ग्राम नागदा में 2 बुजुर्गों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इनमें एक 70 वर्ष की महिला और एक 72 वर्ष का पुरुष शामिल है।
आज शहर में पाए गए सभी 5 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शहर के अमलतास हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। वही स्वास्थ्य विभाग की टीम अब नागदा पहुंची है जहां से कोरोना संक्रमित मरीजों को अस्पताल ले जाया जाएगा।