तालाब की पाल पर बच्चों के कपड़े और चप्पल पड़े मिले…
बैंक नोट प्रेस थाना क्षेत्र का मामला…
बैंक नोट प्रेस थाना प्रभारी मुकेश इजारदार पुलिस बल के साथ मौके पर…
एसपी डॉ शिवदयाल भी पहुंचे मौके पर…
रेस्क्यू टीम बुलाई गई, टीम ने शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन… करीब साढ़े 3 घंटे चला..
मौके पर लगी ग्रामीणों की भीड़…
सभी तीनों बच्चों की उम्र 9 से 12 वर्ष के बीच…
करीब साढ़े 3 घंटे की मशक्कत के बाद तीनों बच्चों के शव बाहर निकाले जा सके…


देवास। देवास से करीब 5 किलोमीटर दूर ग्राम जेतपुरा स्थित एक खेत तालाब में नहाने गए 3 बच्चों की डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही बीएनपी थाना प्रभारी मैं दल बल के मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू टीम बुलाई गई। करीब साढ़े 3 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बच्चों के शव बाहर निकाले जा सके। घटना की सूचना मिलने पर देवास एसपी डॉ शिव दयाल सिंह, एडिशनल एसपी जगदीश डाबर और सीएसपी अनिलसिंह राठौर भी मौके पर पहुंचे।

आपको बता दें जेतपुरा मैं रहने वाले धीरज सिंह मालवीय का गांव से थोड़ी दूर खेत है। वही उनका खेत तालाब भी है। आज सुबह करीब 11:00 बजे भैंस चराने के लिए अपने खेत पर आए थे, तब उन्होंने 3 बच्चों को अपने खेत तालाब की तरफ जाते हुए देखा था आवाज भी लगाई लेकिन बच्चों ने अनसुना कर दिया।

थोड़ी देर बाद उन्होंने बच्चों को तालाब में नहाते हुए देखा था। इसी दौरान उनकी भैंस खेत में घुस गई, जिसे वे लेने गए लेकिन जब वे लौटे तो वहां तालाब में बच्चे दिखाई नहीं दिए। बच्चों के कपड़े और चप्पल तालाब की पाल पर पड़े थे। किसान धीरज सिंह ने इस बात की सूचना चौकीदार को दी। चौकीदार ने तत्काल डायल हंड्रेड को सूचना दी।

सूचना पाते ही थाना प्रभारी बीएनपी मुकेश इजारदार मय दल बल के मौके पर पहुंचे। रेस्क्यू टीम भी बुलाई गई। टीम ने खेत तालाब में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। तालाब में अंदर मिट्टी ज्यादा होने की वजह से बच्चों को तलाश करने में रेस्क्यू टीम को मशक्कत करना पड़ रही है। करीब साढ़े 3 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बच्चों के शव बाहर निकाले जा सके। बच्चों के शव बाहर आते ही समूचा माहौल गमगीन हो गया।

आपको बता दें तीनों बच्चों की शिनाख्त तो हो चुकी है। तीनों ही बच्चे देवास के आवास नगर के रहने वाले हैं। एसपी डॉ शिवदयाल के मुताबिक तीनों बच्चों की उम्र करीब 9 से 11-12 वर्ष के आसपास की बताई जा रही है।