सोनकच्छ (संदीप गुप्ता)। बुधवार को करीब रात 8 बजे अपने गांव धंदेडा जाते समय सज्जन सिंह परमार बीच रास्ते में गांव लोंदिया से कहीं चले गया था। जिसके बाद गुरुवार दोपहर में स्थानीय थाने पर सज्जन सिंह की गुमशुदगी दर्ज की गई। गुमशुदगी दर्ज करने के बाद तत्काल ही मामले में जांचकर्ता सब इंस्पेक्टर सचिन सोनगरा सर्वप्रथम घटनास्थल पहुंचे। साथ ही परिजनों व रिश्तेदारों से पूछताछ की गई। गुमशुदा के मोबाइल की लोकेशन व कॉल डिटेल साइबर सेल से निकाली गई। जिसके बाद घटना के संबंध में साक्षियों से सघन पूछताछ की गई व टावर लोकेशन से गुमशुदा के राजापुर में होने की पुष्टि हुई। वही बताया जा रहा है कि गुमशुदा ने भी स्वयं राजापुर से अपने पिता को गांव धंदेड़ा फोन किया था। फिलहाल गुमशुदा के अपने गांव धंदेडा जाते समय बीच रास्ते लोंदिया से चले जाने के संबंध में पुलिस द्वारा कथन लिए जाना है।

ये था मामला –
पुलिस थाना सोनकच्छ से प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव धंदेडा निवासी सागर अपने पिता रमेशचंद्र के साथ देवास मंडी में बुधवार को अनाज बेचने के लिए गया था। अनाज बेचने के लिए देवास रमेशचंद्र ट्रैक्टर से पहुंचे थे वही सागर बाइक लेकर पहुंचा था। बताया जा रहा है कि यही सागर कि मुलाकात अपने गांव के सज्जन सिंह परमार से हुई और फिर अनाज बेचकर सागर सज्जन सिंह परमार उम्र 35 वर्ष निवासी धंदेडा के साथ बाइक पर सवार होकर अपने गांव लौटने के लिए निकल पड़े। तभी गांव लोंदिया में बाइक पर कीचड़ लगने से बाइक वही रख दी। इसी दौरान सज्जन सिंह बिना कुछ बताए वहां से चला गया। यह बात सागर द्वारा सज्जन सिंह के परिजनों को बताई गई जिसके बाद परिजनों व ग्रामीणों द्वारा रिश्तेदारों के साथ-साथ आसपास की जगह सज्जन सिंह को तलाश किया गया लेकिन कहीं पता नहीं चला। सज्जन सिंह का रंग सांवला व सामान्य छोटा शरीर व पेंट शर्ट पहने है। स्थानीय पुलिस ने पूरे मामले में गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।