भोंसले कॉलोनी की महिला, एक आवास नगर और एक बीएनपी का रहने वाला
मेडिकल टीम ने दो को अमलतास अस्पताल में कराया भर्ती…, जबकि भोंसले कॉलोनी की महिला पहले से है भर्ती
देवास में अबतक कुल पॉजिटिव मरीज -223
अब तक देवास में हुई मौत -10
अब तक स्वस्थ हुए मरीज – 190
वर्तमान में एक्टिव मरीज- 23
रिपोर्ट आना शेष- 317

देवास। देवास जिले में covid-19 का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है आज फिर देवास में तीन कोरोना पॉजिटिव पाए गए। आज शहर के आवास नगर और बीएनपी कॉलोनी से एक-एक व्यक्ति तथा भोसले कॉलोनी से एक महिला के कोरोना संक्रमित पाए जाने की रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग ने जारी की है।
आपको बता दें कि भोसले कॉलोनी की जो महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई उसका 30 जून को सैंपल लिया गया था और बीएमएचआरसी भोपाल भेजी गई सैंपल रिपोर्ट में 1 जुलाई को पॉजिटिव बताई गई है। जो अमलतास अस्पताल में भर्ती होकर उपचार ले रही है। इसके साथ ही आवास नगर में रहने वाला व्यक्ति और बैंक प्रेस में रहने वाला व्यक्ति दोनों ही बैंक नोट प्रेस के कर्मचारी हैं। आपको बता दें हाल ही में बैंक नोट प्रेस के 14 कोरोना संक्रमित मरीजों की छुट्टी हो चुकी है लेकिन आज फिर बीएनपी के 2 कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से बीएनपी क्षेत्र में एक बार फिर हलचल मची है।
पॉजिटिव पाए जाने के साथ ही देवास जिले में अब तक कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 223 पर पहुंच गई है इनमें से 10 की मौत हो चुकी है जबकि 190 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और 23 एक्टिव मरीज अभी उपचाररत हैं।
