काले झंडे दिखाकर किया विरोध प्रदर्शन
सोनकच्छ (संदीप गुप्ता)। मंगलवार शाम 4:00 बजे प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर ब्लॉक व नगर कांग्रेस कमेटी सोनकच्छ द्वारा शिवराज सरकार के 100 दिन पूरे होने पर काला दिवस मनाया गया। इस दौरान डाक बंगला रोड चौराहे पर काले झंडे हाथों में लेकर, काली पट्टियां हाथों पर बांधकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह गौतम व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सत्यनारायण लाठी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जोड़-तोड़ करके कांग्रेस के लोगों को तोड़कर जो सरकार बनाई है। उसे 3 महीने 10 दिन पूरे हो चुके है लेकिन मध्यप्रदेश की सेवाएं ठप्प पड़ी हुई है। अधिकारी किसी की सुनने के लिए तैयार नहीं है गरीब मजदूर सब परेशान है। आज कांग्रेस पार्टी इसी बात का पूरे प्रदेश में विरोध कर रही है कि कोई गलत का साथ नहीं दे।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एडवोकेट सत्यनारायण लाठी,नरेंद्र सोखिया, विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह गौतम, जिओस सदस्य ओम प्रकाश परमार, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सूरज सिंह ठाकुर, पुर्व पार्षद तनवीर सिंह छाबड़ा, पूर्व पार्षद मोहम्मद आरिफ खान, अफसर अली, अमर सिंह मालवीय, विनोद चौधरी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
