सतवास में एसडीओपी की पुलिस टीम पर हमला

ड्राइवर और एक पुलिसकर्मी घायल, सैनिक को भी आई चोट

Rai Singh Sendhav

देवास। सतवास में एसडीओपी की टीम पर अवैध रेत के कारोबारियों ने हमला बोल दिया। इस घटना में कन्नौद एसडीओपी बृजेश कुशवाहा का ड्राइवर बुरी तरह जख्मी हुआ है, वही एक पुलिसकर्मी और एक सैनिक को भी चोटें आई हैं। घटना को लेकर पुलिस ने पांच-छह आरोपी चिन्हित कर लिए हैं जिनके खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर उनकी तलाश की जा रही है।

सतवास के समीप नर्मदा के तट फतेहगढ़ घाट से अवैध रेत का कारोबार ट्रैक्टर ट्राली के जरिए निर्बाध रूप से जारी है। आज कन्नौद एसडीओपी ब्रजेश कुशवाहा किसी मामले में सतवास आए थे तभी आगे रेत भरकर जा रही एक ट्रैक्टर ट्राली को जब रोकने की कोशिश की गई तभी यह घटना घटित हुई है।

\"\"

मामले में एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा का कहना है कि जब एसडीओपी बृजेश कुशवाहा सतवास थाने के समीप से गुजर रहे थे तभी उन्हें एक ट्रैक्टर ट्राली अवैध रूप से रेत ले जाती दिखी जिसे रोकने की कोशिश की गई तो एसडीओपी के ड्राइवर हिमांषु पर लाठियों से हमला कर दिया गया। जिससे वह घायल हुआ है इसी दौरान गाड़ी में बैठे आरक्षक सुनील जाट और सैनिक अरुण उसे बचाने दौड़े तो उन पर भी हमला किया गया। हिमांषु और सुनील जाट को सतवास के अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है। घटना की जानकारी लगते ही एडिशनल एसपी भी सतवास थाने पहुंच गए। उन्होंने इस घटना को गंभीर बताते हुए कहा कि पांच आरोपी चिन्हित कर लिए गए हैं इसमें इमरान का नाम सामने आया है। आरोपियों की जल्दी गिरफ्तारी होगी और कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आरोपियों का पुराना रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है अगर मामले मिलते हैं तो पुलिस कड़ी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करेगी। एसडीओपी ब्रजेश कुशवाह ठीक है उन्हें कोई चोट नहीं आई है।

छह के खिलाफ मामला दर्ज

थाना सतवास में SDOP कन्नौद के चालक हिमांशु पिता अरविंद तोमर उम्र 26 साल की शिकायत पर अपराध क्रमांक 258/2020 धारा 353, 332, 333, 294, 379, 324, 506, 34 का इमरान पिता चांद खान, चांद खां पिता अशरफ, अजीज पिता अशरफ सहित कुल 06 आरोपी सभी निवासी सतवास के विरुद्ध कायम किया गया है।

ताजा खबरों से रहे हमेशा अपडेट
टाइम्स एमपी के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें..
https://chat.whatsapp.com/JjhFDpIkM0k3C4Razt0MS2

संपादक

+ posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks