देवास। उज्जैन रोड पर भैरू महाराज मंदिर के पीछे जुआ खेल रहे दो आरोपियों सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 17 सो रुपए नगद और ताश पत्ते जप्त किए है।
थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह सोलंकी के मुताबिक शनिवार को मुखबिर की सूचना पर भैरू महाराज मंदिर के पीछे उज्जैन रोड पर जुआ खेलने की सूचना मुखबिर द्वारा प्राप्त हुई जिस पर कार्यवाही करते थाना प्रभारी सिविल लाइन उपनिरीक्षक विजेंद्र सिंह सोलंकी के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक 44 विमल व्यास एवं आरक्षक 352 रवि पटेल ने तत्काल मौके पर पहुंचकर देखा तो आरोपी गण हार जीत का खेल ताश के पत्ते द्वारा खेलते नजर आए बाद तत्परता से जुआरियों को पकड़ा जिनके पास से 1700 रुपए नगदी एवं 52 ताश के पत्ते प्राप्त हुए। बाद आरोपी गणों को थाने लाकर 13 जुआ एक्ट में कार्रवाई की गई। आरोपियों में मेहरबान पिता हजारीलाल 30 वर्ष जाति लोहार निवासी भैरू महाराज चौराहा उज्जैन रोड इटावा
और पप्पू पिता सोम सिंह उम्र 29 वर्ष जाति लोहार निवासी भेरू महाराज चौराहा उज्जैन रोड इटावा घटनास्थल भैरू महाराज वाली गली उज्जैन रोड इटावा शामिल है।
