टोंकखुर्द, (हरीओम जैन)। जनपद पंचायत टोंकखुर्द के सहायक लेखा अधिकारी गोवर्धनसिंह ठाकुर के खिलाफ पंचायत सचिव लामबंद हो गए हैं। पंचायत सचिव संघ के जिला अध्यक्ष आनंदसिंह ठाकुर के नेतृत्व में सभी ने मोर्चा खोल दिया है। आरोप है कि यह वर्षों से जमे हैं और मनमानी करते हैं। आज इकट्ठे हुए पंचायत सचिवों ने सामूहिक हस्ताक्षर का ज्ञापन तैयार किया। जनपद पंचायत टोंक खुर्द के अध्यक्ष मनोहर सिंह सयाल भी लेखापाल के खिलाफ खोले गए मोर्चे में शामिल नजर आए। आज जनपद सीईओ और थाना प्रभारी टोंक खुर्द को इस संबंध में ज्ञापन दिया गया। जिसकी प्रति क्षेत्रीय विधायक, सांसद, पंचायत संगठन के जिला-प्रदेश अध्यक्ष व मध्यप्रदेश शासन के मंत्री को भी भेजी गई ।

पुलिस थाने में दिया आवेदन
जब लेखापाल के खिलाफ पंचायत सचिव लामबंद हुए और जनपद सीईओ के पास गए। तो जनपद सीईओ भी पंचायत सचिवों के सात हो लिए और करीब 10 सचिवों के साथ थाने पहुंचे। जहां लेखापाल के खिलाफ आवेदन दिया गया जिसमें कहा गया कि लेखापाल द्वारा जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए जान से मारने की धमकी दी जाती है और फर्जी हस्ताक्षर भी किए जाते हैं।

