देर रात्रि को तेज पानी के कारण नदी के पुल पर पहुंचा पानी आवागमन बाधित,,,,
नदी के दोनों और लगी रही वाहनों की कतार,,,
देवास । देवास मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर जिले की बहने वाली कालीसिंध नदी देर रात्रि में तेज पानी के कारण उफान पर आ गई, जिस कारण आवागमन बाधित हो गया है, जो आज सुबह 10:00 बजे खुला। शुक्रवार शनिवार की दरमियानी रात में हाटपिपलिया टप्पा मार्ग पर बहने वाली कालीसिंध नदी अधिक बारिश होने के कारण पुल के ऊपर करीब 3 से 4 फीट पानी बह रहा है। इस कारण हाटपिपलिया टप्पा मार्ग सुबह से ही बंद रहा, जो सुबह 10:00 बजे नदी में पानी कम होने पर खुला और यातायात शुरू हो पाया। सुबह से ही पुल पर पानी कम होते देख लोग जान जोखिम में डालकर वाहन नदी से पार करते देखे गए।
इस मार्ग पर कालीसिंध नदी पर बना पुल की ऊंचाई कम होने के कारण क्षेत्र के दर्जनों गांव के रहवासी बारिश के मौसम में काफ़ी परेशान रहते हैं। कई बार इस समस्या को लेकर जनप्रतिनिधियों को अवगत भी कराया लेकिन पिछले कई वर्षों से समस्या जस की तस बनी हुई है।
