बागली थाने में आरोपी के खिलाफ 21 अपराध है पंजीबद्ध…

देवास। बागली थाना क्षेत्र के कमलापुर में सक्रिय एक बदमाश का जिलाबदर करने के बाद भी उसमें सुधार नहीं आया और वह लगातार अपराधों में लिप्त रहा। जिसे बागली पुलिस ने कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसका जुलूस भी निकाला।
आरोपी नब्बु पिता लतिफ खां उम्र 40 साल निवासी नई आबादी कमलापुर में सक्रीय है। वह कमलापुर में मारपीट, गालीगलौच, दुष्कर्म, अवैध वसूली जैसे संगीन अपराधों में लिप्त है। आराेपी के विरूद्ध जिलाबदर की कार्रवाई करने के बाद भी वह लगातार अपराध करता आ रहा है। आरोपी नब्बु के विरूद्ध थाना बागली पर कुल 21 अपराध पंजीबद्ध है। इसमें 13 प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन एवं चार प्रकरण पुलिस विवेचना में है। गुरुवार को आरोपी नब्बु खां एक देसी कट्टे के साथ शिवाजी क्षेत्र में घुम रहा है। बागली थाना प्रभारी शैलजा भदोरिया, उपनिरीक्षक केएस गेहलोत, जितेंद्र यादव, आरक्षक धर्मेंद्र, बबलू, ज्ञानेंद्र और महेश ने मुखबीर की सूचना पर घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। आरोपी के पास एक जिंदा कारतूस व देसी कट्टा जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने आरोपी नब्बु खां का जुलूस भी बाजार से निकाला। आरोपी को उपजेल बागली में भेजा गया।
एक और आया गिरफ्त में-
थाना बागली क्षेत्र के गुंडा बदमाश रवि पिता रामचंद्र जाति यादव उम्र 25 साल निवासी यादव मोहल्ला चापड़ा है। जाेकि थाना बागली के चापड़ा क्षेत्र में सक्रिय है। तथा चापड़ा व आसपास के क्षेत्र में लोगों को रोककर मारपीट करना और रुपयें के लिए मारपीट, गालीगलौच आदि संगीन अपराधों में लिप्त है। आरोपी के विरूद्ध समय-समय पर प्रतिबंधात्मक जिलाबदर की कार्रवाई करने के बाद भी आरोपी लगातार अपराध करता आ रहा है। आरोपी रवि के विरूद्ध थाना बागली में कुल 16 अपराध पंजीबद्ध है। जिसमें 13 प्रकरण न्यायालय में विचाराधिन है एवं तीन प्रकरण पुलिस विवेचना में है। आरोपी रवि घटना के बाद फरार था। आरोपी की गिरफ्तारी गुरुवार को मुखबीर की सूचना पर बेहरी फाटा पर आरोपित को थाना बागली के थाना प्रभारी निरक्षक शैलजा भदोरिया, उपनिरीक्षक जेपी अनुरागी, जितेंद्र यादव, धर्मेंद्र, बबलू, ज्ञानेंद्र और महेश आरक्षक ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया।