Sonkatch: तहसील परिसर पहुंचकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

\"\"

मंगलवार को टाइम्स एमपी ने प्रकाशित किए थे ज्वलंत मुद्दे
सोनकच्छ (संदीप गुप्ता)। प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर मंगलवार को स्थानीय कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा पेट्रोल डीजल में मूल्य वृद्धि को लेकर ज्ञापन सौंपा गया था। जिसके बाद टाइम्स एमपी ने स्वस्थ लोकतांत्रिक प्रणाली के क्रियान्वयन हेतु मुद्दे की बात लिखते हुये मंगलवार को प्रकाशित खबर के अंतर्गत जनहित से सरोकार रखने वाले ज्वलंत मुद्दों को परोसते हुए वास्तविकता को जनमानस के साथ जनप्रतिनिधियों को अवगत कराने का प्रयास किया था। जिसके बाद आज स्थानीय कांग्रेसी कार्यकर्ता गुरुवार को दोपहर किसान हित में ज्ञापन देते नजर आए।

Rai Singh Sendhav

पूर्व मंत्री व विधायक ने किया आह्वान –
बुधवार को दोपहर 1:00 बजे पूर्व मंत्री व विधायक के आह्वान पर आज सोनकच्छ ब्लॉक, टोकखुर्द ब्लॉक पीपलरांंवा, भौंरासा ब्लाक की प्रत्येक ग्राम पंचायतों में कार्यकर्ताओं द्वारा राज्यपाल के नाम सरपंच सचिव को ज्ञापन सौपे गए।
इसी कड़ी में सोनकच्छ में भी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन नायब तहसीलदार सुनील पीडियार को सौंपा गया। ज्ञापन का वाचन पीसीसी सदस्य सूरज सिंह ठाकुर ने किया।

ज्ञापन में उल्लेख – 
ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा कृषकों की ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कोरोना महमारी से किसान वैसे ही दुखी है। जैसे तैसे अनाज पैदा किया था। उसे उम्मीद थी कि शासन उसकी उपज खरीदेगा लेकिन ऐसे कई किसान है जिनके रजिस्ट्रेशन तो हैं लेकिन s.m.s. अभी तक प्राप्त नहीं हुए है। वे अपनी फसल सरकार को नहीं तोल पाये है। इसी प्रकार जिन किसानों की शासन ने फसल तुलवाली है उन्हें भुगतान उनके बैंक खाते के माध्यम से नहीं किया गया है। किसान अपना खर्च चलाने के लिए बची हुई फसल कम दामों में व्यापारी को बेचने के लिए मजबूर हो रहा है। साथ ही ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि आगामी 8 दिनों में यदि शेष बचे किसानों की फसल नहीं तोली गई व शासन द्वारा जो फसल तोली जा चुकी है। उसका भुगतान नहीं किया गया तो हमें किसानों के साथ उग्र आंदोलन करना पड़ेगा। उसके अंतर्गत रास्ता रोको या अन्य कोई कार्यवाही होती है तब जवाबदारी स्वयं शासन की रहेगी।

ये थे उपस्थित – 
बुधवार को स्थानीय न्यायालय परिसर में ज्ञापन देते समय वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एडवोकेट सत्यनारायण राठी, नरेंद्र सोखिया, विधायक प्रतिनिधि (नप) सुरेंद्र सिंह गौतम, जियोस सदस्य ओम प्रकाश परमार, प्रकाश चौधरी, अमरसिंह मालवीय, राधेश्याम चौधरी, मोहम्मद आरिफ खान, रमेश खेलवाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

संपादक

+ posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks