राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन…

सोनकच्छ (संदीप गुप्ता)। कृषि उपज मंडी में सोनकच्छ में लगे बड़े इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटे से मिलने वाली तुलाई पारिश्रमिक में वृद्धि की मांग हेतु स्थानीय तुलावटियों द्वारा बुधवार को माननीय राज्यपाल महोदय के नाम एक ज्ञापन नायब तहसीलदार सुनील पीडियार को सौंपा गया ।

बुधवार को स्थानीय कृषि उपज मंडी के समस्त तुलावटी मंडी परिसर में एकत्रित हुए जहां से स्थानीय तहसील परिसर पहुंचे। कृउ मंडी में लगे बड़े इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटे से मिलने वाली तुलाई पारिश्रमिक में वृद्धि की मांग हेतु माननीय राज्यपाल महोदय के नाम एक ज्ञापन नायब तहसीलदार सुनील पडियार को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से तुलावटियो ने इलेक्ट्रिक कांटे को तुलावटी श्रमिक यूनियन को आवंटित करने अथवा बड़े कांटे व छोटे कांटे पर पारिश्रमिक एक समान करने की मांग की। वही तुलावटियो द्वारा इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटे का संचालन आवंटित व्यक्ति की जगह ऑपरेटर द्वारा होने से किसानों का शोषण बताकर साथ ही मंडी टैक्स की चोरी होने की बात कही। तुलावटियों ने ज्ञापन के माध्यम से निवेदन किया है कि उक्त बड़ा तोलकांंटा तुलावटी श्रमिक यूनियन को दिनांक 30 जून तक आवंटित किया जावे या बड़े कांटे व छोटे कांटे पर पारिश्रमिक एक समान किया जावे। जिससे पंजीकृत 33 तुलावटियों के परिवारों का पालन पोषण सुचारू रूप हो सके। यदि उक्त तौल कांटे की मजदूरी ना बढ़ाई गई या कांटा तुलावटी श्रमिक यूनियन को आवंटित नहीं किया तब समस्त तुलावटियों को आगामी दिनांक 1 जुलाई को स्थानीय मंडी परिसर में सामूहिक रुप से आत्मदाह का कदम उठाना पड़ेगा ।