दो जिला अस्पताल और 21 अमलतास हॉस्पिटल से हुए डिस्चार्ज…
सोनकच्छ हुआ कोरोना मुक्त, वहां के सभी चारों मरीजों की अस्पताल से छुट्टी…

देवास। कोरोना संक्रमण के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं उसी रफ्तार में मरीज स्वस्थ होकर घर भी लौट रहे हैं। आज देवास के 23 मरीजों ने कोरोना से जंग जीती। जिला अस्पताल से दो और अमलतास हॉस्पिटल से 21 कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना को हराकर पूरी तरह स्वस्थ हो गए और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अस्पताल से छुट्टी होने पर जिला अस्पताल और अमलतास अस्पताल प्रबंधन के चिकित्सकों व स्टाफ ने उनका स्वागत किया और उन्हें सुरक्षा किट देकर कोरोना से बचाव के उपाय समझाएं।

अमलतास हॉस्पिटल प्रबंधक विजय जाट ने बताया कि 21 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की लगातार इलाज के दौरान कोरोना रिपोर्ट नेगिटिव आने पर इन्हें आज डिस्चार्ज किया गया। आज स्वास्थ होने वाले मरीजों में बैंक नोट प्रेस, सोनकच्छ के लक्ष्मी बाई मार्ग, कांकरिया खातेगांव, पटाडी, टोंकखुर्द क्षेत्र के मरीज शामिल है। अमलतास की टीम द्वारा मरीजो का स्वागत पुष्प व सुरक्षा किट देकर किया गया। अमलतास हॉस्पिटल में 58 मरीजो का इलाज जारी था जिसमे 52 मरीज कोरोना पॉजिटिव व 6 मरीज संदिग्ध थे। आज अमलतास अस्पताल से 21 मरीजो के स्वास्थ होने के बाद अब अमलतास अस्पताल में 31 पॉजिटिव मरीज और 6 संदिग्ध मरीज उपचाररत हैं। जिनकी उचित चिकित्सा व देखभाल के लिए कोराना वार्ड प्रभारी डॉ अश्विन सोनगरा , डॉ राकेश रोमडे के नेतृत्व में चिकित्सको की टीम के साथ ही नर्सिंग सुपरिटेंडेंट मनीष शर्मा की टीम भी सेवारत है।

वही सीएमएचओ डॉक्टर आरके सक्सेना ने बताया कि जिला अस्पताल से आज 2 मरीजों की छुट्टी हो गई। इस तरह आज कुल 23 मरीजों ने कोरोना से जंग जीती। आज अमलतास अस्पताल में मरीजों को डिस्चार्ज करते वक्त सीएमएचओ डॉक्टर आरके सक्सेना ने अमलतास हॉस्पिटल के कोरोना वार्ड प्रभारी डॉक्टर अश्विन सोनगरा का भी स्वागत किया।

सोनकच्छ हुआ कोरोना मुक्त…
आपको बता दें कि बीते दिनों देवास में सोनकच्छ के लक्ष्मी बाई मार्ग में रहने वाले 51 वर्षीय मरीज में कोविड-19 की पुष्टि पाई गई थी। जो उपचार के बाद स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। वही विगत समय में प्रशासन द्वारा इनके परिवार के 18 सदस्यों को निर्धारित सेंटर पर क्वारंटाइन कर, सैंपल कोविड-19 की पुष्टि के लिए भेजे गए थे। जांच रिपोर्ट आने पर परिवार के चार सदस्यों में संक्रमण की पुष्टि हुई व उपचार हेतु देवास लाया गया था। जहां से आज मंगलवार को चारों संक्रमितों को पूर्ण रूप से स्वस्थ होने पर घर भेज दिया गया। फिलहाल सोनकच्छ में अब कोई एक्टिव केस नहीं है।
ताजा खबरों से रहे अपडेट
टाइम्स एमपी के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यह लिंक क्लिक करें-
https://chat.whatsapp.com/ErNAGxUJatA0wabfPw8w4J