सोनकच्छ। इंदौर भोपाल स्टेट हाईवे पर कंजर डेरे के सामने मंगलवार को करीब सुबह 7:00 बजे करंट लगने से 16 वर्षीय बालिका बीना पिता जसवंत की मृत्यु हो गई। डोडी के पास आमला जोड़ निवासी बीना का परिवार पल्ली/तार/अटाला एकत्रित कर अपना गुजारा चलाता है।


बताया जा रहा है कि करीब सुबह 7:00 बजे पुष्पगिरी की सिंचाई लाइन जो सुबह 6.30 से बंद पड़ी थी। उसका तार टूट कर लटक रहा था। बीना ने लटकते तार के टुकड़े को निकालने के लिए जोर से झटके दिये। इसी दौरान समीप ही पुष्पगिरी की घरेलू 11 केवी लाइन के संपर्क में आने से बीना को करंट ने अपनी चपेट में ले लिया। इधर सूचना मिलने पर डायल हंड्रेड द्वारा तुरंत ही घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। बताया गया है कि उसे अस्पताल लाने के पूर्व ही उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।