मध्य प्रदेश के 39 आईपीएस इधर से उधर


भोपाल/देवास। मध्य प्रदेश शासन के ग्रह विभाग द्वारा प्रदेश की 39 आईपीएस इधर से उधर किए गए। आज निकाली गई ट्रांसफर लिस्ट में कई जिले के एसपी बदल दिए गए। देवास की एसपी कृष्णावेणी देसावतु का स्थानांतरण पीटीएस उज्जैन किया गया। उनकी जगह देवास में श्री शिवदयाल को देवास को एसपी बनाया गया है। श्री शिवदयाल 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। इससे पहले वे 7 वी वाहिनी विसबल भोपाल में थे।
देखिए पूरी ट्रांसफर लिस्ट


