राष्ट्रीय जूनियर जम्प रोप प्रतियोगिता में म.प्र. ओवर ऑल चैम्पियन 

देवास। पुष्कर (राजस्थान) में 30 सितम्बर से 3 अक्टूबर तक हुई 15वीं जूनियर राष्ट्रीय जम्प रोप प्रतियोगिता में मप्र के खिलाडिय़ों ने श्रेष्ठ प्रर्दशन करते हुवे ओवर ऑल चैम्पियन का खिताब अपने नाम किया।

Rai Singh Sendhav

यह जानकारी देते हुए जम्प रोप एसोसिएशन मप्र के सचिव अबरार एहमद शेख देवास ने बताया स्पर्धा में म.प्र. की टीम से कुल 35 खिलाडिय़ों ने भागीदारी की, जिनमें 17 खिलाड़ी देवास के थे। सभी खिलाडय़िों ने बेहतरीन प्रर्दशन करते हुए 9 स्वर्ण, 7 रजत और 1 कांस्य पदक सहित कुल 17 पदक जीतकर प्रदेश को प्रथम स्थान दिलवाया। प्रतियोगिता के समापन समारोह की मुख्य आतिथि राजस्थान की पूर्व शिक्षा मंत्री नसीम अख्तर ने खिलाडिय़ों को ओवर ऑल चैम्पियन की ट्राफी प्रदान करते हुए शुभकामनाएं दीं।

जम्प रोप टीम की बड़ी उपलब्धि पर सांसद मनोहर ऊंटवाल, विधायक गायत्रीराजे पवार, महापौर सुभाष शर्मा, सभापति अंसार एहमद, सांसद प्रतिनिधि राजीव खंडेलवाल, धर्मेन्द सिंह बैस, अशासकीय शिक्षण संस्था संचालक संघ अध्यक्ष राजेश खत्री, सचिव दिनेश मिश्रा, अजीज कुरैशी, शकील कादरी, विशाल शर्मा, सुरेन्द्र राठौर, महबूब शेख, सुरेश चव्हाण, प्रतीक मेहरूनकर, शकील शेख, अभय श्रीवास, विजेन्द्र खरसोदिया आदि ने खिलाडिय़ों के प्रदर्शन की सराहना की है।

देवास के इन खिलाडिय़ों ने जीते पदक

मास्टर ईवेंट में वाहिबा शेख, आयुष चौबे, अली खान ने स्वर्ण पदक, आदित्य मालवीय, अमन सोलंकी ने रजत पदक तथा रेहा शेख कांस्य ने पदक जीते। टीम इवेंट में अमन सोलंकी, आयुष चौबे, अली खान ने स्वर्ण पदक, गौतम ठाकुर, सार्थक सोलंकी ने स्वर्ण पदक, मंतशा शेख, ऐश्वर्या सेंगर ने रजत पदक, वहीं दूसरे इवेंट में युशरा एहमद, ऐश्वर्या सेंगर, मंतशा शेख ने रजत पदक, सिद्देश मेहरूनकर, प्रिंस मारकले, प्रद्युम्न डुडवे ने रजत पदक जीते। वही शिवानी प्रजापति, अजय यादव, मोहम्मद उजैर शेख का प्रर्दशन सराहनीय रहा। प्रदेश की तरफ से रेफरी जजेस सेमिनार में सुशील सोनोने और रोहित यादव ने भागीदारी की। म.प्र. टीम के साथ ऑफिशियल दुर्गेश यादव, अर्जुन सोलंकी, मुकुंद झाला अनामिका मेहरूनकर गए थे ।

संपादक

+ posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks