आला अधिकारियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर 15 मिनट में खुलाया जाम
सोनकच्छ (संदीप गुप्ता)। सोनकच्छ क्षैत्र मे मानसून ने दस्तक दे दी है। इसके साथ की कृषि विभाग द्वारा किसानों को खरीफ की बोवनी के लिए शासन की योजना अनुसार बीज वितरण शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में समय पर बीज न मिलने से कृषि विभाग के चेतना बीज केंद्र पर किसान आक्रोशित हो गए और स्टेट हाईवे जाम करने का प्रयास किया।

आक्रोशित किसानों ने किया चक्काजाम –
मौके पर उपस्थित किसानों ने बताया कि हम तीन 3 दिन से भूखे प्यासे यहां पड़े हैं लेकिन हमें अभी तक बीज उपलब्ध नहीं कराया गया। मौके पर कई महिला किसान भी बीज मिलने की बाट जोह रही है। कई कृषकों ने मीडिया को बताया है कि हम से पैसे ले लिए गए हैं। लेकिन अभी तक बीज वितरित नहीं किया गया। साथ ही कहा गया कि रसूखदार एवं जनप्रतिनिधियों को 20-20 बोरी वितरित कर दी गई है। और क्षेत्र के आम किसान दो-तीन दिनों से केंद्र पर बीज मिलने की बाट जोह रहे है।
वहीं विभाग की लापरवाही से आक्रोशित होकर शुक्रवार शाम को लगभग 15 मिनट तक किसानों द्वारा स्टेट हाईवे जाम कर दिया गया। जानकारी मिलते ही मौके पर तहसीलदार जी एस पटेल थाना प्रभारी उपेंद्र छारी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा और किसानों को समझाइश देकर रास्ता बहाल कराया।
एसएडीओ बीज लेने के लिए बाहर गए हैं। जो शिकायत आ रही है उसके संबंध में एसएडीओ कृषि विभाग से जानकारी ली जाएगी।
जीएस पटेल
तहसीलदार, सोनकच्छ
ताजा खबरों से रहे अपडेट
टाइम्स एमपी के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यह लिंक क्लिक करें-
https://chat.whatsapp.com/DPurwwjU2imHFKxcdvW4Lv