संक्रमित के परिजन सहित मोहल्लेवासी मानसिक रूप से चिंतित….!

सोनकच्छ (संदीप गुप्ता)। बीते शुक्रवार को नगर के वार्ड क्रमांक 5 के पूर्व पार्षद की पत्नी को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया था। जिसके बाद बीते शनिवार को परिवार के सात सदस्यों के सैंपल कोविड-19 की जांच हेतु भेजे गए थे। लेकिन आज दिनांक तक जांच रिपोर्ट नहीं आई। इतना ही नहीं सूत्र बता रहे हैं कि आला अधिकारी भी अब पूरे मामले को ढकने के लिए भाजपा कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों के माध्यम से संक्रमित के परिजनों से संपर्क कर दूसरे सैंपल लेने की जुगाड़ जमाने में लगे हैं।
क्यों दे दूसरे सैंपल…?
वही संक्रमित के परिजनों ने चर्चा के दौरान मीडिया को बताया कि अधिकारियों से संपर्क करने पर हमें आज रात तक रिपोर्ट आने की बात कही गई थी। जब रिपोर्ट आ ही रही है तब हम दूसरे सैंपल क्यों दें…?

डैमेज कंट्रोल के प्रयास में आला अधिकारी…!
बताया जा रहा है कि स्थानीय स्वास्थ्य विभाग की इस लापरवाही को ढकने में जिले के अधिकारियों के साथ-साथ स्थानीय अधिकारी भी लगे हुए हैं। इन अधिकारियों द्वारा कांग्रेस व भाजपा के नेताओं से संपर्क कर संक्रमित के परिजनों से संपर्क साधा जा रहा है। ताकि वे दूसरे सैंपल देने को राजी हो जाएं। वहीं इस पूरे मामले पर नगर में चर्चा बनी हुई है कि एक समृद्ध व संपन्न परिवार की जांच में जब यह स्थिति है तो गरीब परिवार के क्या हाल होंगे।
संक्रमित के परिजन सहित मोहल्लेवासी चिंतित –
इधर इस पूरे मामले में 6 दिन बीत जाने के बाद भी आज तक जांच रिपोर्ट नहीं आई है। वहीं अब दूसरी बार सैंपल लेने की बात सामने आ रही है। इस स्थिति में कंटेंटमेंट एरिया में रहवासियों का कहना है कि जांच रिपोर्ट विभाग की लापरवाही की भेंट चढ़ गई और खामियाजा हम सभी को भुगतना पड़ रहा है। वही विभाग के प्रमुख जवाबदार पूरे मामले पर मौन साधे बैठे हैं। इतने संवेदनशील व गंभीर मामले पर लापरवाही में संबंधित अधिकारी पर सख्त कार्यवाही की जाना चाहिए।
दोषी पर होगी कार्यवाही या फिर खानापूर्ति
एक ओर जहां कोविड-19 में लापरवाही पर आम लोगों की f.i.r. तक हो चुकी है। वहीं इस गंभीर व संवेदनशील मामले पर अब विभाग के आला अधिकारी लापरवाही बरतने वालो पर कोई ठोस कार्यवाही करते हैं या फिर सिर्फ खानापूर्ति कर कर मामले से इतिश्री कर देते हैं यह देखने वाली बात होगी। साथ ही साथ जहां विभाग संक्रमित के परिजनों के दूसरे सैंपल लेने की जुगाड़ में लगा है….अब आगे जांच रिपोर्ट सौपेगा…. या फिर लापरवाही को स्वीकारते हुए संक्रमित के परिजनों के दूसरी बार कल फिर सैंपल लिए जाएंगे।
वहीं इस पूरे मामले पर जब बीएमओ आदर्श ननेरिया से संपर्क किया गया। तब उनका कहना था कि यह जिले वाले बता पायेंगे।