सोनकच्छ (संदीप गुप्ता)। पिछले दिनों सोनकच्छ के वार्ड न 8 में मटन दुकान संचालक 52 वर्षीय व्यक्ति और वार्ड न 9 में मिस्त्री का कार्य करने वाले 26 वर्षीय युवक की कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद दोनों संक्रमितों के घर के आसपास के क्षेत्र को बेरिकेट्स के माध्यम से सील कर दिया गया था। दोनों संक्रमितो के परिजन के साथ ही 30 परिचितों को साँवेर स्थित क्वारनटाइन सेंटर भेज दिया गया था। जिसके बाद सभी परिचितों के सेम्पल लिए गए और जांच के लिए मंगलवार को भेजा गया था। गुरुवार सुबह उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद सभी 30 परिजनों एवं परिचितों को क्वारंटाइन सेंटर से घर भेज दिया गया। इसके अलावा ग्राम मुंडलाआना निवासी एक अन्य ग्रामीण की भी नेगटिव रिपोर्ट आने के बाद घर भेजा गया। बुधवार को क्षेत्र से 9 एवं गुरुवार को पीपलरावा ब्लॉक से 4 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। जिनकी रिपोर्ट शुक्रवार शाम तक या शनिवार सुबह तक आने की संभावना है। क्षेत्र में फिलहाल 2 एक्टिव केस है जिनका इलाज अमलतास अस्पताल देवास में जारी है।
