वेबसीरिज के माध्यम से सैनिकों की छवि धूमिल करने का आरोप
एक्स सर्विसमैन वेलफेयर सोसाइटी ने सौपा ज्ञापन
सोनकच्छ। एक्स सर्विसमैन वेलफेयर सोसाइटी म.प्र. के सदस्यों द्वारा वेबसीरिज निर्माता एकता कपूर पर ठोस कानूनी कार्रवाई की मांग हेतु गुरुवार को स्थानीय तहसील परिसर पर एक ज्ञापन सोनकच्छ एसडीएम अंकिता जैन को सौंपा गया।
एक्स सर्विसमैन वेलफेयर सोसाइटी मध्य प्रदेश द्वारा XXX वेबसीरिज निर्माता एकता कपूर पर ठोस कानूनी कार्रवाई की मांग करते देश के गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के नाम एक ज्ञापन गुरुवार को स्थानीय तहसील परिसर पर एसडीएम अंकिता जैन को सौंपा । ज्ञापन में एक्स सर्विसमैन सोसायटी द्वारा बताया गया कि XXX वेब सीरीज के माध्यम से निर्माता एकता कपूर द्वारा भारतीय सैनिकों की वर्दी, उनके चरित्र एवं उनकी पत्नियों के चरित्र को धूमिल कर राष्ट्रद्रोह का कार्य किया गया है । अपना परिवार छोड़कर सीमा पर देश की रक्षा में लगे सैनिकों के मनोबल को गिराने का कार्य किया है। क्योंकि इस प्रकार के चित्रों को देखकर सीमा पर खड़े देश के सैनिक को अपने परिवार की चिंता होने लगेगी जो कि पति-पत्नी के बीच अविश्वास भी पैदा करता है। जिससें अपनी ड्यूटी पर उसका मन नहीं लगेगा। ऐसी फिल्मों से फौजियों का मनोबल गिरता है और देश सेवा में रुकावट पैदा होती हैं जिससे देश की सुरक्षा भी खतरे में हो सकती है। अतः श्रीमान से निवेदन है कि दोषियों पर शीघ्र एवं ठोस कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में कोई इस प्रकार का दुस्साहस न कर सके । ज्ञापन सौपते समय एक्स हवलदार जयवीर सिंह कुशवाह, कुलदीप भावसार, विजेंदर सिंह चौहान, नरेन्द्र सिंह चौहान तथा लाखन सिंह उपस्थित थे ।

