सोनकच्छ। शनिवार को खटांबा के समीप इंदौर भोपाल स्टेट हाईवे पर एक बाइक सवार की ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सोनकच्छ तिलक मार्ग निवासी अनिल खत्री अपनी बाइक MP 41 MQ 7281 पर सवार होकर सोनकच्छ आ रहे थे। इसी दौरान खटांबा के समीप ट्रक से भिड़ंत होने पर मौके पर ही अनिल खत्री की मृत्यु हो गई। मृतक के दो बच्चे हैं तथा पत्नी प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका है। इधर घटना की जानकारी मिलते ही समूचे नगर में शोक की लहर छा गई। घटना दोपहर 3:00 बजे के आसपास की बताई जा रही है।
