पॉजिटिव मरीजों में पिलवानी के दो और फतनपुर का एक मरीज
प्राप्त 91 सैंपल रिपोर्ट में 88 नेगेटिव..

देवास। कोरोनावायरस के संक्रमण को लेकर पिछले 3 दिनों से देवास जिले में राहत के बाद फिर 3 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। पिलवानी के भाजपा नेता की कांटेक्ट हिस्ट्री के दो और टोंक क्षेत्र के फतनपुर मैं पाए गए संक्रमित की कांटेक्ट हिस्ट्री से एक मरीज कोविड-19 की सैंपल रिपोर्ट में पॉजिटिव आया है। यह 91 आई सैंपल रिपोर्ट के बाद अब 133 सैंपल रिपोर्ट आना बाकी है।
आपको बता दें देवास जिले की यह सैंपल रिपोर्ट कल रात ही आ गई थी, उसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रात करीब 12:00 बजे पिलवानी पहुंचकर पॉजिटिव पाए गए दोनों मरीज को अस्पताल लेकर आई है।
आपको बता दें आई सैंपल रिपोर्ट में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक 91 सैंपल रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 88 रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 3 नए पॉजिटिव सामने आए हैं। देवास में मृतकों की संख्या 9 हो चुकी है।
आज प्राप्त सैम्पल रिपोर्ट में पॉजिटिव – 03 प्रकरण की जानकारी:-
01-पता-पिलवानी सोनकच्छ,देवास- M-उम्र 36 वर्ष
02-पता-पिलवानी सोनकच्छ ,देवास -F-उम्र 52 वर्ष
03-पता-फतनपुर,देवास -F-उम्र 60 वर्ष
आज की स्थिति
देवास में अबतक कुल पॉजिटिव मरीज -95
अब तक देवास में हुई मौत -9
अब तक स्वस्थ हुए मरीज – 60
वर्तमान में एक्टिव मरीज- 26