आला अधिकारी भी पहुंचे मौके पर

सोनकच्छ (संदीप गुप्ता)। पूर्व मंत्री व विधायक सज्जन सिंह वर्मा शनिवार दोपहर में स्थानीय कृषि उपज मंडी प्रांगण पहुंचे। विधायक वर्मा ने यहां सेवा सहकारी संस्था सोनकच्छ द्वारा समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी का जायजा लिया। चिलचिलाती धूप में बीते 3 – 4 दिनों से अपनी उपज लिए बैठे किसान विधायक वर्मा को देखकर ही अपनी आपबीती सुनाने लगे। इसी दौरान किसानों द्वारा तौलकांटे, वेयर हाउस में भंडारण की समस्या, हम्मालों कि समस्या आदि से विधायक वर्मा को अवगत कराया गया। वही वर्मा ने किसानों के सम्मुख प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आज हर जगह खरीदी केंद्र पर हालात खराब है। बारदान खत्म हो चुके हैं। यह बीजेपी की सरकार का फेल्युवर है। वह बारदान तक की व्यवस्था समय पर नहीं करा पा रही है। साथ ही वर्मा ने कहा कि गेहूं पैदा करने में किसान को इतनी मेहनत नहीं लगी जितना अब बेचने के लिए पसीना बहाना पड़ रहा है। वहीं इस दौरान एसडीएम अंकिता जैन, तहसीलदार जी पटेल, एएसआई सुषमा भास्कर, समिति प्रबंधक राकेश भाटी के अतिरिक्त विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह गौतम, संजय सिंह चौहान, नवनीत गुप्ता, राधेश्याम चौधरी, प्रतीक चौधरी, राहुल गुप्ता आदि उपस्थित थे।

बड़े तोल कांटे पर किया जावेगा तोल
मौके पर पहुंचते ही वर्मा ने किसानों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जो किसान यहां है उनका माल यही तुलेगा। साथ ही लगभग दोपहर 1:00 बजे विधायक वर्मा ने कॉपरेटिव बैंक के एमडी मुकेश बारछे एवं डीआर गुप्ता से दूरभाष पर चर्चा कर तुरंत ही बड़ा तोल कांंटा प्रारंभ करने के लिए कहा गया। जिसके बाद संबंधित अधिकारियों द्वारा शाम तक बड़े तौलकांटे पर तौल शुरू किए जाने के लिए आश्वासन दिया गया। जिसके बाद वर्मा अपने गंतव्य को निकल गए। बड़े तोल कांटे पर तोल शुरू होते ही किसानों को अब अपनी उपज बेचने के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

2 घंटे में बड़े तोल कांटे पर तोल प्रारंभ –
लगभग दोपहर 12:30 पर विधायक वर्मा स्थानीय मंडी प्रांगण में खरीदी केंद्र पर पहुंचे थे। मौके पर से वर्मा की अधिकारियों से दूरभाष पर चर्चा के महज 2 घंटे बाद ही दोपहर 3 बजे कोऑपरेटिव बैंक एमडी मुकेश बारछे, डिप्टी कलेक्टर शिवानी तरेटिया, डीआर मनोज गुप्ता, एसडीएम अंकिता जैन स्थानीय कृषि उपज मंडी प्रांगण में खरीदी केंद्र पर पहुंचे। और संस्था को निर्देशित करते हुए बड़े तोल कांटे पर तोल प्रारंभ कराने हेतु वाहनों को कतार में लगवाकर तोल प्रारंभ करा दिया गया।

अन्य खरीदी केन्द्रों पर हालात जस के तस-
बड़े तोल कांटे के शुरू होते ही स्थानीय कृषि उपज मंडी प्रांगण में विपणन सेवा सहकारी संस्था द्वारा की जा रही खरीदी के दौरान यहां अपनी उपज बेचने आए किसान तो अब राहत महसूस कर लेंगे लेकिन स्थानीय हाईवे पर दौलतपुर सेवा सहकारी संस्था द्वारा भुनेश्वरी वेयरहाउस पर एवं विपणन सेवा सहकारी संस्था सोनकच्छ द्वारा जय किसान वेयर हाउस पर चल रहे खरीदी केंद्रों की अव्यवस्थाओं पर अभी तक किसी जनप्रतिनिधि व प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाये गये है।वहीं अब इन केंद्रों पर भी अव्यवस्थाओं से बेहाल हताहत किसान समस्याओं से छुटकारा पाने हेतु विधायक वर्मा व किसान महासंघ से उम्मीद लगाए बैठे है।