देवास। देवास के 5 और कोरोना पाज़िटिव मरीजों ने कोरोना को हराकर जीत हांसिल की। जिन्हें शहर के अमलतास अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया, वहीं एक 82 वर्षीय वृद्धा जो कोरोनावायरस सहित अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित थी, जीवन की जंग हार गई। उसने अमलतास अस्पताल में अंतिम सांस ली। मृतिका अन्नपूर्णा पति रामचंद्र 82 वर्ष निवासी माताजी टेकरी सीढ़ी द्वार बताई गई है।

को रिपोर्ट नेगेटिव आने और स्वास्थ्य में सुधार को देखते हुए आज अमलतास अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। डिस्चार्ज होने पर शांतिपुरा निवासी 45 वर्षीय ब्रजेश भाटी, मालीपुरा निवासी 31 वर्षीय विपुल चौहान, मोहसिन पुरा निवासी 65 वर्षीय अमानुल्ला खान और भवानीसागर निवासी 13 वर्षीय विनायक मुन्नालाल तथा उसकी बहन प्रियंका 18 वर्ष को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर के सक्सेना और सिविल सर्जन डॉ अतुल बिड़वइ द्वारा सुरक्षा किट देते हुए आगामी एक सप्ताह तक अपने और अपने परिजनों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए घर पर रहने की हिदायत दी गई। उपस्थित अमलतास के स्टाफ ने ताली बजाकर उनका स्वागत करते हुए इन सभी को घर के लिए विदा किया।
इनमें एक ओर जहां विपुल चौहान को दूसरी रिपीट जांच रिपोर्ट गत 10 मई को पाज़िटिव आने के कारण 7 दिन और अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा था वहीं दूसरी ओर अमानुल्ला खान के कोरोना के साथ साथ उच्च रक्तचाप तथा मधुमेह से पीड़ित होने के कारण कोरोना वार्ड प्रभारी डॉ अश्र्विन सोनगरा ने मुख्य कार्यकारी डॉ जगत रावत से चर्चा कर उन्हें तत्काल आई. सी. यू. में शिफ्ट कर दिया। आई. सी. यू. ड्यूटी डाक्टर और नर्सिंग स्टाफ की मेहनत के फलस्वरूप अमानुल्ला खान आज़ कोरोना के साथ अन्य बीमारीयों को भी हरा कर अपने घर लौटे हैं।
कोरोना महामारी के दौर में अस्पताल में भर्ती होने और विशेष रूप से आई. सी. यू. में भर्ती होने को लेकर मरीजों और परिजनों में कई भ्रांतियां हैं जबकि अमलतास के आई. सी. यू. की रिकवरी रेट गत 45 दिनों में ही 80% से अधिक है, अमलतास आई. सी. यू. में भर्ती संक्रमित और संदिग्ध 56 मरीजों में से 45 ठीक हो कर अपने घर जा चुके हैं। देवास जिले के अभी तक डिस्चार्ज 27 पाज़िटिव मरीजों में से 25 मरीज अमलतास अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं। अस्पताल में उचित चिकित्सा एवं देखभाल के लिए एक ओर जहां सिविल सर्जन डॉ अतुल बिड़वइ तथा डॉ अश्र्विन सोनगरा के नेतृत्व में समर्पित चिकित्सकों की टीम के साथ साथ नर्सिंग सुपरिटेंडेंट मनीष शर्मा की टीम दिन रात सेवारत हैं वहीं कलेक्टर डॉ श्रीकांत पांडे एवं जिला पंचायत सीईओ शीतल पाटले के मार्गदर्शन में अमलतास के चेयरमैन मयंक राज सिंह भदौरिया तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ जगत रावत की टीम गुणवत्तापूर्ण व्यवस्थाओं हेतु सतत कार्यरत हैं।
इसके साथ ही आज की दुखद खबर या रही की अमलतास अस्पताल में कोरोना से जंग लड़ रही अन्नपूर्णा पति रामचंद्र 82 वर्ष निवासी माताजी टेकरी सीढ़ी द्वार की मृत्यु हो गई, वह कोरोना पाज़िटिव के साथ अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित थी।